Uttar Pradesh News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय केदारनाथ धाम के दौरे पर हैं. वहीं अब कांग्रेस नेता के इस दौरे पर एक बड़ी सियासी खबर सामने आई है. केदारनाथ में राहुल गांधी ने अपने भाई और भाजपा नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) से मुलाकात की है. जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम जाने से पहले राहुल गांधी ने अपने चचेरे भाई वरुण गांधी से मुलाकात की. बता दें कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी अपने परिवार के साथ केदारनाथ पहुंचे हैं, वहीं राहुल गांधी के केदारनाथ के तीन दिवसीय दौरे का आज अंतिम दिन था.
ADVERTISEMENT
केदारनाथ की शरण में राहुल और वरुण!
बता दें कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय ने राहुल गांधी और वरुण गांधी के मुलाकात की पुष्टि की है. पुजारी के अनुसार राहुलऔर वरुण वीआईपी हेलीपैड के रास्ते में मुख्य पुजारी निवास में मिले थे. मुलाकात के बाद राहुल अपने हेलीपैड पर चले गए और वरुण नीचे मंदिर परिसर में आ गए.
धार्मिक यात्रा पर गए थे राहुल गांधी
गौरतलब है कि राहुल गांधी बीते पांच नवबंर को धार्मिक यात्रा पर केदारनाथ गए थे. राहुल गांधी नई दिल्ली से देहरादून हवाई अडडे पहुंचे और वहां से सीधे ही हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट केदारनाथ मंदिर की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था कि, ‘आज मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन और पूजा की. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केदारनाथ में सोमवार को भंडारे में भक्तों को प्रसाद भी परोसा. उन्होंने सोमवार सुबह केदारनाथ मंदिर के पास आदि शंकराचार्य का भी दर्शन-पूजन किया.
ADVERTISEMENT