Raja Bhaiya News: नगर निकाय चुनाव की पहले चरण की वोटिंग के दौरान गुरुवार को कुंडा में जमकर बवाल मचा. दअरसल, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह (एमएलसी) पर वोटिंग में धांधली करने और बूथ लूटने का आरोप लगा. यह आरोप नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सुमन साहू ने लगाया. नौबत यहां तक आ गई कि वह एसडीएम आवास के बाहर कार्यकर्ताओं संग धरने पर ही बैठ गईं. सुमन साहू ने आरोप लगाते हुआ कहा कि इस दौरान उन्हें रिवॉल्वर लेकर दौड़ाया भी गया, पत्थरबाजी की गई.
ADVERTISEMENT
बीजेपी उम्मीदवार ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं हुआ. अपनी शिकायत बीजेपी उम्मीदवार ने राज्य निर्वाचन आयोग तक भी पहुंचाई है. राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे खत में कई बूथों पर लोगों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया गया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि फर्जी वोटिंग की शिकायत पर उल्टा उन्हें मतदान केंद्र से भगा दिया गया. हालांकि देर रात बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जैसे तैसे इस धरने को खत्म करवाया. खबर है कि अब इन बीजेपी उम्मीदवार को लखनऊ बुलाया गया है.
आपको बता दें कि यहां राजा भैया की पार्टी ने उषा त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा है, तो सपा की ओर से गुलशन यादव की पत्नी सीमा कैंडिडेट हैं. जबकि बीजेपी की ओर से सुमन साहू मैदान में रहीं.
राजा भैया की पत्नी ने लगाया था अक्षय प्रताप सिंह पर ये आरोप
दरअसल, बीते दिनों राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने अक्षय प्रताप सिंह पर केस दर्ज कराया था. भानवी कुमारी ने अपनी शिकायत में कहा था कि वो अपनी कंपनी श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर और मेजॉरिटी शेयर होल्डर हैं. उनका आरोप था कि अक्षय प्रताप सिंह ने उनके जाली डिजिटल हस्ताक्षर कर कंपनी के मेजॉरिटी शेयर हथिया लिए और खुद व अपने साथियों को कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त कर दिया.
राजा भैया की पत्नी भानवी ने अपनी शिकायत में ये भी कहा था कि अक्षय प्रताप सिंह एक फ्रॉड हैं, जिनके ऊपर पहले भी आईपीसी के कई मामले दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT