जयपुर की इस स्पेशल शॉप में बनते हैं राजा भैया के कपड़े, डिजाइनर ने बताईं सारी खास बातें

यूपी तक

18 Oct 2023 (अपडेटेड: 18 Oct 2023, 02:54 PM)

कुंडा विधायक राजा भैया जयपुर के जिस डिजाइनर से बनवाते हैं अपने कपड़े, उसने राजा भैया के कपड़ों को लेकर सारी खास बातें बताईं.

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) इन दिनों अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेने के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई है, जिसपर सुनवाई चल रही है. मंगलवार को पत्नी भानवी सिंह ने कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए एक अर्जी दाखिल की.

यह भी पढ़ें...

भानवी सिंह की तरफ से राजा भैया से 10 लाख रुपये महीने गुजारा भत्ता के तौर पर डिमांड की गई है. भानवी सिंह ने अपनी पति राजा भैया की तरह लाइफस्टाइल और आलीशान कोठी में भी रहने की मांग की है.

राजा भैया को पसंद हैं महंगे ब्रैंड्स

दाखिल अर्जी में भानवी सिंह ने राजा भैया की लग्जरी लाइफस्टाइल का उल्लेख करते हुए बताया कि वह महंगे ब्रैंड्स के सूटकेस, महंगे परफ्यूम, फुटवियर के शौकीन हैं. राजा भैया Ferragamo/ Gucci/ Versace जैसे ब्रांड्स के शौकीन हैं. राजा भैया के कपड़े द ईस्ट वेस्ट डिजाइन्स, जयपुर में सिलते-बनते हैं. वह Mont Blanc, Gucci, Versace के चश्मे पहनते हैं.

हमारे सहयोगी राजस्थान तक के रिपोर्टर विशाल शर्मा ने जयपुर के वैशालीनगर स्थित ईस्ट वेस्ट डिजाइन्स के डिजानर से बातचीत कर राजा भैया के यूनिक स्टाइल के कपड़ों के बारे में जानकारी हासिल की.

बता दें कि राजा भैया के डिजाइनगर का नाम भी राजा है. राजा भैया अपनी ड्रेसेस तैयार करवाने के लिए अक्सर साल में 2 बार जयपुर के ईस्ट वेस्ट डिजाइन्स शॉप पर जाते हैं और खुद डिजाइन सलेक्ट करते हैं. उनके डिजाइन सिलेक्ट करने के बाद ही उनके कपड़े तैयार होते हैं. 

खुद ऑर्डर देने के लिए जाते हैं जयपुर

डिजाइनर राजा ने बताया कि राजा भैया जब भी जयपुर आते हैं, तो वह ऑर्डर देकर जाते हैं. खास कार्यक्रमों में राजा भैया के पहनने वाले कपड़े से लेकर रोजाना पहनने वाले कपड़े भी यहीं तैयार किए जाते हैं. डिजाइनर राजा के मुताबिक, कई बार साल में दो बार राजा भैया उनके शोरूम पर आते हैं, लेकिन कई बार समय का अभाव होने के कारण उन्हें यूपी ही बुला लेते हैं. 2 महीने पहले भी वो शोरूम पर आकर गए और ऑर्डर देकर गए. ऑर्डर देने के बाद ट्रायल होता है तो यहां से टेलर कुंडा जाते हैं.

डिजाइनर राजा ने बताया,

“राजा भैया जमीन से जुड़े हुए हैं और कोई तकड़-भड़क के कपड़े नहीं पहनतें है, बल्कि रियासतकालीन पुराने डिजाइन उन्हें पसंद हैं. शादी में वो शेरवानी और रोजाना हंट शर्ट सफारी ज्यादातर पहनते हैं. लगभग 20 सालों से राजा भैया सिर्फ यहीं कपड़े बनवाने और उसमें भी सबसे खास यह है कि एक कपड़ा जो बनवा लेते हैं, उसे दोबारा नहीं पहनते है फिर उनको कुछ नया चाहिए. यही वजह है कि उनकी ड्रेस के लिए खासतौर पर फैब्रिक इटली से इंपोर्ट होता है. यही नहीं उनके कपड़े बनाने वाले भी पुराने कारीगर हैं.”

हालांकि, डिजाइनर ने राजा भैया के कपड़े की कीमत तो नहीं बताई लेकिन यह जरूर कहा कि जो कपड़े राजा भैया के लिए बनते हैं, वैसे कपड़े वह किसी और के लिए नहीं बनाते हैं. उनके लिए खासतौर पर इटालियन क्लॉथ के वुल और कोटन कपड़े से ड्रेस बनाई जाती है, जिसकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है.

राजा भैया को पसंद है जोधपुरी शूट

डिजाइनर ने राजा भैया के सीने की साइज को लेकर कहा कि वैसे इंच टेप के हिसाब से उनका सीना करीब 45 इंच है, लेकिन जो उनके सीने में दिल है उसको कोई भी नहीं नाप सकता. जब वो शोरूम पर आते हैं तो दूसरे क्लाइंट को एंट्री भी नहीं मिलती है. उन्हें इस शोरूम में सबसे अच्छी ड्रेस बंद गले वाला जोधपुरी शूट लगी है, जिसमें हीरे-पन्नों के बेशकीमती बटन लगे होते हैं. जिनकी कीमत भी लाखों रुपये में होती है.

(राजस्थान तक के विशाल शर्मा की रिपोर्ट)

    follow whatsapp