राजस्थान का सियासी गणित बिगाड़ेंगी मायावती! बसपा ने बनाई इतने सीटों पर बढ़त

यूपी तक

03 Dec 2023 (अपडेटेड: 03 Dec 2023, 06:20 AM)

Uttar Pradesh News : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना (Assembly Election Results 2023) रविवार (3 दिसंबर) को हो रही…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना (Assembly Election Results 2023) रविवार (3 दिसंबर) को हो रही है. शुरुआती रुझानों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस तो मध्यप्रदेश में भाजपा ने बढ़त बनाई है, वहीं राजस्थान में दोनों ही पार्टियों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. राजस्थान और मध्यप्रदेश के शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. लेकिन राजस्थान में अभी किसकी सरकार बनेगी ये कहना मुश्किल है लेकिन अब तक सामने आए आंकोड़ों माने तो मायावती की पार्टी बसपा बड़ा खेल कर सकती है.

यह भी पढ़ें...

इन सीटों पर आगे चल रही है बसपा

बता दें कि राजस्थान में तीन सीटों पर बहुजन समाज पार्टी बढ़त बनाए हुए है. बसपा जिन तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं उनमें – बाड़ी, धौलपुर और मसूदा विधानसभा शामिल हैं. बाड़ी से बसपा उम्मीदवार जसवंत सिंह गुर्जर तीन हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं तो वहीं मसूदा से बसपा उम्मीदवार वाजिद 9 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. धौलपुर से बसपा के रितेश शर्मा ने बढ़त बनाई हुई है.

किंगमेकर बनेंगी मायावती?

राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज इसका फैसला आज होने जा रहा है. बता दें कि राजस्थान में कुल विधायकों की संख्या 199 है और बहुमत का आंकड़ा 100 है. फिलहाल शुरुआती रूझानों में भाजपा ने 103 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं कांग्रेस ने 75 सीटों पर बढ़त बनाई हुआ है. हांलाकि की अभी ये शुरुआती रुझान हैं और कई राउंड की गिनती बाकी है. ऐसे में अगर अगर इन आकड़ों में परिवर्तन होता हैं तो मायावती छत्तीसगढ़ में किंगमेकर की भूमिका भी निभा सकती हैं.

2018 में बसपा ने किया था ऐसा प्रदर्शन

बता दें कि 2018 राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में तकरीबन साढ़े सात फीसदी वोट हासिल किए थे और 6 सीटें विधानसभा में जीती थीं. 2018 में बसपा ने कई सीटों पर सियासी गणित बिगाड़ दिया था. इन सीटों पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी को जितने वोट मिले थे, उतने वोटों से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की हार और जीत है.

    follow whatsapp