राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस की लड़ाई के बीच जयंत चौधरी की पार्टी ने कर दिया बड़ा खेल

यूपी तक

03 Dec 2023 (अपडेटेड: 03 Dec 2023, 10:14 AM)

Rajasthan Assembly Election Result 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रुझानों में राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने…

UPTAK
follow google news

Rajasthan Assembly Election Result 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रुझानों में राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है. इस चुनाव में कांग्रेस के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत का जादू चलता हुआ नहीं दिखा. अभी तक सभी 199 विधानसभा सीटों पर रुझान आ गए हैं. 230 में से 114 सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी 71 सीटों पर आगे है. वहीं राजस्थान में जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल भी अपना खाता खोल ली है,

यह भी पढ़ें...

जयंत चौधरी की पार्टी खोलेगी खाता!

बता दें कि राजस्थना विधानसभा में से अधिकतर सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच ही चुनावी मुकाबले होते रहे हैं. लेकिन भरतपुर विधानसभा सीट पर मामला बिल्कुल पलट गया है. राजस्थान की भरतपुर विधानसभा सीट पर जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की जीत हुई है. इस सीट पर रालोद उम्मीदवार डॉ सुभाष गर्ग ने बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 5180 वोटों से हराया है. बता दें कि  23 राउंड की गिनती के बाद आरएलडी प्रत्याशी को 80464 मत मिले. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा के विजय बंसल हैं जिन्हें 75 हजार वोट मिले.

2018 में भी मिली थी जीत

बता दें कि 2018 के चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल ने भाजपा को पछाड़कर भरतपुर में अपनी बादशाहत कायम की थी. साल 2018 के चुनाव में भरतपुर विधानसभा सीट से रालोद ने डॉ. सुभाष गर्ग को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. वहीं भाजपा की तरफ से चुनाव के मैदान में विजय बंसल उतरे थे. चुनावी मुकाबले में रालोद ने भाजपा को करारी शिकस्त दी थी.

    follow whatsapp