जयंत चौधरी ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, RLD के नवनिर्वाचित विधायक रहे मौजूद

यूपी तक

• 03:58 PM • 26 Mar 2022

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) चीफ जयंत चौधरी ने शनिवार, 26 मार्च को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान आरएलडी…

uptak

uptak

follow google news

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) चीफ जयंत चौधरी ने शनिवार, 26 मार्च को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान आरएलडी के नवनिर्वाचित विधायक भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें...

शनिवार को आरएलडी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि चौधरी ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में आरएलडी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की और गठबंधन के तहत समर्पित रूप से काम करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और सभी से स्थानीय स्तर पर पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने का आग्रह भी किया.

जयंत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, “हाल के विधानसभा चुनाव की समीक्षा के लिए एक समीक्षा समिति गठित की गई है जो जिलों के दौरे कर जानकारी जुटा रही है.समीक्षा के बाद लखनऊ में बड़े पैमाने पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.”

चौधरी ने पार्टी विधायकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “राष्ट्रीय लोकदल के आठ विधायक 80 के बराबर हैं, जो उत्तर प्रदेश के किसानों और कामगारों के साथ-साथ युवाओं और बेरोजगारों की आवाज बनकर कार्य करेंगे और प्रदेश में अपने संकल्प पत्र के अनुरूप जनहित के मुद्दों पर पैनी नजर रखेंगे तथा विधानसभा पटल पर उनसे संबंधित प्रश्नों को उठाएंगे.”

आरएलडी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ा और आठ सीटों पर जीत हासिल की. प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में सत्तारूढ़ भाजपा ने सहयोगियों समेत 273 सीटें जीतीं, जबकि समाजवादी पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ 125 सीटों पर जीत हासिल की, इनमें आठ सीटें रालोद की हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp