मेरठ में सचिन पायलट के पास है 12 एकड़ कृषि भूमि, जानें कितनी है आज की तारीख में इसकी कीमत?

यूपी तक

• 02:21 PM • 31 Oct 2023

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने चुनाव आयोग को एफिडेबिट दिया है. आपको बता दें कि सचिन राजस्थान के टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और 31 अक्टूबर को उन्होंने अपना नामांकन भरा.

UPTAK
follow google news

Sachin Poilot News: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने चुनाव आयोग को एफिडेबिट दिया है. आपको बता दें कि सचिन राजस्थान के टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और 31 अक्टूबर को उन्होंने अपना नामांकन भरा. वहीं, सचिन के इस एफिडेबिट से कई खुलासे हुए हैं. सचिन पायलट के एफिडेबिट से पता चला है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उनके पास कृषि भूमि है.

यह भी पढ़ें...

मेरठ में कहां है सचिन पायलट के पास जमीन?

कांग्रेस नेता सचिन पायलट के एफिडेबिट के पन्नों को खंगालने के बाद पता चला है कि मेरठ में उनके पास कृषि भूमि मवाना स्थित कारखाली खानपुर गांव में है. एफिडेबिट पढ़ कर पता चला है कि उनके पास 12.234 एकड़ जमीन है, जिसे उन्होंने 23 मई 2011 को 39.68 लाख रुपये में खरीदा था. एफिडेबिट के अनुसार, आज की  तारिख में इस जमीन की कीमत 89.12 लाख रुपये है.

सचिन के एफिडेबिट से और क्या पता चला?

सचिन का सारा से हो चुका है तलाक

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनकी पत्नी सारा पायलट (sara pilot) के बीच तलाक हो चुका है. गौरतलब है कि वर्ष 2018 में चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के कॉलम में सारा पायलट लिखा था. पायलट और सारा की शादी जनवरी 2004 में हुई थी. सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्लाह की बेटी और उमर अब्दुल्लाह की बहन हैं.

सारा ने परिवार के खिलाफ जाकर की थी सचिन से शादी

मालूम हो कि पायलट ने किसी की परवाह किए बिना 15 जनवरी 2004 को सारा से शादी की थी. शादी में केवल पायलट का परिवार शामिल हुआ था. इसके बाद सचिन 26 साल की उम्र में पहली बार अजमेर से 2009 में सांसद चुने गए. कहा जाता है जब सचिन राजनीति में कामयाब हो गए तब अब्दुल्ला परिवार ने इस रिश्ते को अपना लिया था. सचिन और सारा के दो बेटे आरन और विहान हैं.

    follow whatsapp