समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समान विचारधारा वाले दलों से आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि जो दल आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना चाहते हैं वे बड़े दिल के साथ सपा का सहयोग करें.
ADVERTISEMENT
यादव ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के खिलाफ थी और उसने उसके विरुद्ध वोट भी किया था, मगर भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग कर परिणाम अपने पक्ष में करा लिया जिससे जनता में बहुत नाराजगी है.
यही जनता भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर करेगी.
उन्होंने आह्वान करते हुए कहा,
“जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को हटाने को तैयार है. जो दल भाजपा को हटाना और हराना चाहते हैं, वे बड़े दिल के साथ समाजवादी पार्टी के साथ आएं. सपा ने भाजपा के खिलाफ लड़ाई में समय-समय पर सभी दलों का साथ लिया है और उनको सम्मान दिया है.”
यादव ने कहा कि आगामी 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होनी है जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन की रूपरेखा तय होगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा मजबूती से भाजपा का मुकाबला कर रही है.
सपा जमीन पर अपने कार्यकर्ताओं को तैयार कर संगठन को लगातार मजबूत करने में जुटी है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है.
ADVERTISEMENT