उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए सांड के मुद्दे पर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने अपने सफर के दौरान सामने आए सांड का एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है, “सफर में सांड तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो…बड़ा कठिन है यूपी में सफर जो चल सको तो चलो.”
ADVERTISEMENT
दरअसल, एसपी चीफ बुधवार को सीतापुर के लिए जा रहे थे, महमूदाबाद बस स्टॉप पर वह जैसे ही पहुंचे तो उनकी गाड़ी के सामने एक सांड आ गया. इस दौरान किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. जिसे अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है.
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए राज्य के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव सांड का मुद्दा उठाते हुए लगातार सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर हमलावर रहे हैं. अखिलेश की एसपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सत्ता में आने के बाद सांड के हमले में मौत होने पर पीड़ित के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की रकम देने का ऐलान किया था.
गौरतलब है कि बीजेपी को राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके दो सहयोगी- अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों – पर जीत मिली है.
वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर कामयाबी मिली है.
कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो-दो और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिली है.
यूपी चुनाव में हार के बाद पहली बार सामने आए अखिलेश, जानें क्या-क्या कहा
ADVERTISEMENT