Uttar Pradesh News : 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अभी से सियासी दलों के बीच उठा पटक शुरु हो गई है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को जिन उम्मीदवारों का एलान किया है उसमें डिंपल यादव का नाम भी शामिल है.
ADVERTISEMENT
यहां से चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव
2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव एक बार फिर से मैनपुरी सीट से ताल ठोंकती नजर आएंगी. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव जीत कर दिल्ली पहुंचे थे. वहीं मुलायम सिंह के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने बाजी मारी थी.
पिछले चुनाव में ऐसा था हाल
2022 मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य को दो लाख 88 हजार 461 मतों से हराकर यह सीट सपा के पास बरकरार रखी. डिंपल ने छह लाख 18 हजार 120 मत हासिल किए जबकि शाक्य को तीन लाख 29 हजार 659 वोट मिले.
ADVERTISEMENT