समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा है, “जबसे बीजेपी सत्ता में आई है जनता के हिस्से में सिर्फ महंगाई, तबाही आई है. महंगाई की मार से गरीब-मध्यमवर्ग सबसे ज्यादा परेशान है. घरेलू अर्थव्यवस्था चौपट है लेकिन हैरत है कि सत्ताधारी दल को महंगाई नहीं दिखाई देती है.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “भाजपाराज में रसोई से जुड़ा हर सामान महंगा हो गया है. गैस सिलेंडर, दूध, दही, पनीर, आटा, दाल, सब्जी, तेल सब महंगा हो गया है. आटा, दाल, सब्जी प्रतिदिन एक रुपये महंगी हो रही है. एक 6 वर्षीय बच्ची ने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर पेंसिल, रबर और मैगी के दामों में बढ़ोत्तरी की ओर ध्यान दिलाया है. इस पर भी भाजपा नेतृत्व की आंख खुल नहीं रही है.”
एसपी मुख्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा सरकार में महंगाई के डबल अटैक ने जीना दूभर कर दिया है. सीएनजी, पेट्रोल, डीजल से भी ज्यादा महंगी हुई है. पीएनजी के भी दाम बढ़ गए हैं. सीएनजी-पीएनजी के दामों में 20 दिन में ही वृद्धि हुई है. सीएनजी के दाम पिछले 7 महीनों में छह बार बढ़े हैं. पीएनजी के दाम 6 बार बढ़े हैं.”
एसपी चीफ ने आगे कहा,
“पेट्रोल के दाम मंगलवार को 96.27 रुपये रहे. इसके विपरीत एक जनवरी, 2022 को सीएनजी के दाम 72 रुपये प्रतिकिलो थे, जो 2 अगस्त 2022 को 98 रुपए हो गए. पीएनजी के दाम एक जनवरी को 37.50 प्रति एससीएम थे, जो 2 अगस्त 2022 को बढ़कर 56 रुपये प्रति एससीएम हो गए.”
अखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा, “यह विडम्बना है कि जो भाजपा महंगाई रोकने के वादे के साथ सत्ता में आई वह महंगाई नियंत्रण में पूरी तरह विफल साबित हुई है. भाजपा सरकार में केवल मौत सस्ती है, रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई, पढ़ाई बाकी सब महंगा है.”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,
“बीजेपी की डबल इंजन सरकार लोगों के मुंह का निवाला छीनने पर आमादा है. बीजेपी सरकार के ही आंकड़ों के अनुसार लगभग 80 करोड़ लोग दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं कर पा रहे. यह बीजेपी सरकार की सफलता नहीं विफलता है. जनता भाजपाई हरकतों से त्राहि-त्राहि कर रही है.”
अखिलेश यादव
उन्होंने कहा, “बीजेपी जनता के पैसों से सरकारों की खरीद फरोख्त करने में ही लगी है. इस तरह भाजपा अपने भ्रष्टाचार का बोझ जनता पर डाल रही है. भाजपा की सारी कोशिशें आंकड़ों के मायाजाल से जनसमुदाय को भ्रमित करने की है, लेकिन अब भाजपा की कोई चाल सफल नहीं होने वाली है क्योंकि लोग भाजपा की हकीकत से पूरी तरह परिचित हो गए हैं.”
BJP सांसद साक्षी महाराज ने मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र कर अखिलेश के इस बयान पर बोला हमला
ADVERTISEMENT