उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ गई है. राजनीतिक पार्टियां अब प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को समाजवादी पार्टी ने फिरोजाबाद से मेयर पद के लिए मशरूर फातिमा को अपना प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह ने इसकी घोषणा की है.
ADVERTISEMENT
मशरूर फातिमा कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुई हैं. साल 2017 में आयोजित नगर निकाय चुनाव में मशरूर फातिमा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से चुनाव लड़ी थीं. वह 56 हजार 536 वोट पाकर दूसरे नंबर पर आई थीं.
बता दें कि फिरोजाबाद मेयर की सीट पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित है.
इसके अलावा सपा ने नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद से मुमताज बेगम, नगर पालिका परिषद सिरसागंज से सरोज शर्मा, नगर पंचायत परिषद जसराना कुवर पाल सिंह, नगर पालिका परिषद टूंडला से अल्केश सविता, नगर पंचायत फरिहा से पिंकी देवी, नगर पंचायत एका से रेखा देवी जाटव, नगर पंचायत मक्खनपुर से संतोष कुमार अरूण को उम्मीदवार बनाया है.
ADVERTISEMENT