सपा ने फिरोजाबाद से मेयर पद के लिए मशरूर फातिमा को घोषित किया प्रत्याशी

सुधीर शर्मा

12 Apr 2023 (अपडेटेड: 13 Apr 2023, 04:49 AM)

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ गई है. राजनीतिक पार्टियां अब प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रही हैं. इसी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ गई है. राजनीतिक पार्टियां अब प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को समाजवादी पार्टी ने फिरोजाबाद से मेयर पद के लिए मशरूर फातिमा को अपना प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह ने इसकी घोषणा की है.

यह भी पढ़ें...

मशरूर फातिमा कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुई हैं. साल 2017 में आयोजित नगर निकाय चुनाव में मशरूर फातिमा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से चुनाव लड़ी थीं. वह 56 हजार 536 वोट पाकर दूसरे नंबर पर आई थीं.

बता दें कि फिरोजाबाद मेयर की सीट पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित है.

इसके अलावा सपा ने नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद से मुमताज बेगम, नगर पालिका परिषद सिरसागंज से सरोज शर्मा, नगर पंचायत परिषद जसराना कुवर पाल सिंह, नगर पालिका परिषद टूंडला से अल्केश सविता, नगर पंचायत फरिहा से पिंकी देवी, नगर पंचायत एका से रेखा देवी जाटव, नगर पंचायत मक्खनपुर से संतोष कुमार अरूण को उम्मीदवार बनाया है.

    follow whatsapp