UP Politics: घोसी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP News) की करारी हार हुई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भाजपा को बड़े अंतर से हराया है. सपा की इस बड़ी जीत का सेहरा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के सिर बांधा जा रहा है. माना जा रहा है कि शिवपाल सिंह की रणनीति कामयाब हुई और सपा को बड़ी जीत मिली.
ADVERTISEMENT
अब शिवपाल सिंह यादव से Up Tak ने खास बात की है. घोसी उपचुनाव में मिली जीत पर शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी ने मुझे घोसी में बड़ी जिम्मेदारी दी थी. यहां सुधाकर सिंह को लेकर उत्साह था. शिवपाल यादव ने आगे कहा, “जब चुनाव शुरू हुआ तो वहां पर सत्ता पक्ष का दबाव था. ये प्रेशर प्रशासन और जनता, दोनों पर ही था. ऐसे में मैंने सभी के साथ बैठक की. मैं डीएम और एसएसपी से भी मिला. इस तरह से मैंने इस प्रेशर को कम करने का काम किया. इससे जनता का भी मनोबल बढ़ा और जनता ने खुले मन से सपा को वोट दिए. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने ओपी राजभर और संजय निषाद को सपा का स्टार प्रचारक भी बताया है.
लोग नेताजी को खुद से कनेक्ट करते थे- शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा, “मैंने नेताजी के साथ काम किया है, जिसकी वजह से लोग मुझ से जुड़ गए. नेताजी से लोग खुद को कनेक्ट करते थे. इससे हमें काफी मदद मिली. जब हम सक्रिय रहे तो लोगों के मन से पुलिस का डर भी निकल गया.
ओपी राजभर को लेकर ये बोले शिवपाल
इस दौरान शिवपाल यादव ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर से भी बात की. इस दौरान शिवपाल यादव ने ओपी राजभर को लेकर कहा कि मैंने सीएम योगी से विधान सभा में मांग की थी कि इन्हें जल्दी मंत्री बनाओ. वरना ये हमारे साथ आ जाएंगे. ओपी राजभर ने सीएम से लेकर पीएम तक के लिए ना जाने कितनी बाते कही हैं.
राजभर और संजय निषाद सपा के स्टार प्रचारक थे- शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा, “मैं जानता हूं राजभर और संजय निषाद सपा के स्टार प्रचारक थे.” इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने ये भी कहा कि पार्टी आगे भी जैसा आदेश देगी, हम वैसा करेंगे. हमारा चुनाव लड़ना या ना लड़ना, पूरी तरह से पार्टी के फैसले पर निर्भर होगा.”
इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह जहां-जहां गए वहां वहां सपा को ज्यादा वोट मिले. वह भाजपा के लिए अपशगुन थे.
ADVERTISEMENT