आजम खान की रिहाई के लिए SP कार्यकर्ताओं ने रामपुर में शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

आमिर खान

• 10:15 AM • 31 Dec 2021

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को चंद हफ्ते ही बचे हैं. इस बीच, चुनावी मौसम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को चंद हफ्ते ही बचे हैं. इस बीच, चुनावी मौसम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर सांसद आजम खान की रिहाई की मांग तेज हो चली है.

यह भी पढ़ें...

अब समाजवादी पार्टी (एसपी) के कार्यकर्ता सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क में अनिश्चितकालीन धरना कर आजम खान के रिहाई की मांग कर रहे हैं. इससे पहले खून से लेटर लिखकर आजम खान की रिहाई की मांग एक एसपी महिला नेता कर चुकी हैं.

धरना प्रदर्शन कर रहे रजत ने बताया, “रामपुर सांसद आजम खान की रिहाई की मांग को लेकर हम अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठे हैं. सरकार ने पिछले 22 महीनों से आजम खान को जेल में बंद कर रखा है. किसी भी माननीय को बिना सजा हुए इतने दिनों तक जेल में कैद नहीं किया जा सकता हैों”

उन्होंने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि आजम खान को रिहा किया जाए और उनके लिए ज्यादा से ज्यादा आवाज सदन में उठाई जाए.”

वहीं धरने पर बैठे विनोद कुमार का कहना है, “हमारे रामपुर के सांसद आजम खान के साथ लगातार उत्पीड़न हो रहा है. षड्यंत्र के तहत उन्हें 22 महीने से जेल में रखा गया है. हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. जब तक वह बाहर नहीं आ जाते, तब तक धरना लगातार चलता रहेगा.”

रामपुर की महिला ने राष्ट्रपति को लिखा खून से लेटर, आजम खान को रिहा करने की मांग की

    follow whatsapp