सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) चीफ ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है.
ADVERTISEMENT
राजभर ने 2 नंवबर को ट्वीट कर कहा, ”आज बांदा के तिंदवारी में मुझे अपमानित करने के उद्देश्य से सीएम योगी (आदित्यनाथ) जी की पुलिस ने गाड़ी रोक ली और मेरी गाड़ी को अपराधियों की तरह तलाशी लेकर बदसलूकी की. पिछड़ों को बीजेपी वाले भैंसा कहते हैं और अब गाड़ी की तलाशी कर रहे हैं. बीजेपी के लोडर केशव मौर्य जी, स्वतंत्र देव जी जवाब दो?”
बता दें कि इससे पहले भी राजभर बीजेपी के पिछड़े वर्ग के नेताओं को ‘लोडर’ कह चुके हैं. एसबीएसपी के 19वें स्थापना दिवस पर 27 अक्टूबर को मऊ में आयोजित ‘वंचित, पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक भागीदारी महापंचायत’ में राजभर ने कहा था, ”बीजेपी में जितने भी पिछड़े समाज के नेता हैं, ये सब के सब लोडर हैं, ये योगी-मोदी के जूते पॉलिश करते हैं.”
इस दौरान राजभर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा था, ”घबराओ नहीं योगी जी, अगर सत्ता पर बिठाना जानता हूं तो सत्ता से उतारने की भी हैसियत ओम प्रकाश राजभर की है.”
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसबीएसपी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है.
क्या वाकई UP में BJP का खेल बिगाड़ सकता है अखिलेश-राजभर का गठबंधन? कहां कितनी है इसकी ताकत
ADVERTISEMENT