UP में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर पेंच! केशव मौर्य या पश्चिम से कोई नाम, कौन है रेस में?

कुमार अभिषेक

• 11:00 AM • 24 Aug 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव (2024) के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. इधर यूपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली होने के…

UpTak

UpTak

follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव (2024) के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. इधर यूपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली होने के बाद पार्टी उस चेहरे की तलाश में लग गई है जो आगामी आम चुनाव में यूपी में पार्टी की पकड़ को और मजबूती दे सके. इसी बीच राजनैतिक गलियारों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की चर्चा जोरों पर है. वजह है उनके बदले अंदाज और ट्वीट, जो कहीं न कहीं इस बात को हवा दे रहे हैं कि वे प्रदेश में पार्टी के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं. गौरतलब है कि डिप्टी सीएम मौर्य ने जब से यह ट्वीट किया है कि “संगठन सरकार से बड़ा है” तभी से उनके नाम के कयास लगाए जाने लगे हैं.

यह भी पढ़ें...

इधर बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने भी नाम न लिखने की शर्त पर इसकी पुष्टि की है कि उनका नाम रेस में सबसे आगे है. हालांकि एक लाइन जो बात के आखिर में सभी जोड़ रहे हैं कि, यह बीजेपी है, आखिरी वक्त में किसका नाम सामने आ जाए दावे से कह पाना मुश्किल है.

जानिए, क्या चाहता है केंद्रीय नेतृत्व?

बीजेपी के एक बड़े नेता जो आलाकमान के बेहद करीबी माने जाते हैं, उनके मुताबिक केशव मौर्य को केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि उन्हें प्रदेश की कमान दी जाए क्योंकि 2017 का अनुभव और कार्यकर्ताओं पर पकड़ दोनों केशव मौर्य के साथ है. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय नेतृत्व 2024 में केशव मौर्य का उपयोग उत्तर प्रदेश के बाहर खासकर बिहार जैसे राज्य में भी करना चाहेगा, जहां इस बार कुर्मी, कोईरी, कुशवाहा जैसे वोटों को अपने पाले में करने की बीजेपी को बड़ी चुनौती होगी.

बीजेपी के इस बड़े नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हो सकता है कि केशव मौर्य को बाहर उपयोग करने साथ इस सरकार के भीतर भी बड़े नेता के तौर पर इस्तेमाल करने की मजबूरी सामने हो. ऐसे में नया नाम भी सामने आ सकता है, लेकिन यह बातें है कि अगर नया नाम भी सामने आता है तो वह भी कद्दावर होगा.

केशव मौर्य के अलावा ये नाम भी चर्चा में

केशव मौर्य के अलावा जो नाम चर्चा में है उसमें हरीश द्विवेदी ब्राह्मण चेहरे के तौर पर हो सकते हैं. एक नाम श्रीकांत शर्मा का भी लिया जा रहा है. इसके अलावा पश्चिम से जाट चेहरे भूपेंद्र चौधरी का नाम भी रेस में माना जा रहा है. साथ ही दलित चेहरा विद्यासागर सोनकर का नाम भी रेस में बताया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट ने छेड़ी नई चर्चा, जानें

    follow whatsapp