चुनिए भाजपा वाली शहर की सरकार, ट्रिपल इंजन की रफ्तार से कराएंगे विकास: सीएम योगी

भाषा

• 01:37 PM • 07 Dec 2022

उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निगम चुनावों में भाजपा को जनादेश देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि…

uptak_2021_09_c4ad41b5_9cdf_4609_bec6_beca4ddf52c5_uptak_2021_09_c94aa981_c355_4eea_a653_0c36cd0a8f5

uptak_2021_09_c4ad41b5_9cdf_4609_bec6_beca4ddf52c5_uptak_2021_09_c94aa981_c355_4eea_a653_0c36cd0a8f5

follow google news

उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निगम चुनावों में भाजपा को जनादेश देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि सभी के सहयोग से डबल इंजन की सरकार विकास की रफ्तार को ट्रिपल इंजन में बदलेगी.

यह भी पढ़ें...

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज शाहजहांपुर में विकास के लिए 308.18 करोड़ रुपये की लागत वाली 87 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, चाबी व प्रमाण पत्र प्रदान किया.

आदित्यनाथ ने कहा कि अभी तक डबल इंजन की सरकार काम कर रही थी विकास कार्य हो रहे थे और अब नगर निगम के चुनाव के बाद शाहजहांपुर से ट्रिपल इंजन जोड़ दीजिए तो यहां तीन गुना विकास शुरू हो जाएगा.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि 2017 के पहले सरकारें सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिहाज से काम करती थीं और विकास योजनाएं शुरू ही नहीं हो पाती थीं। उन्होंने कहा, शाहजहांपुर नगर पालिका गठन के वक्त से पालिका ही थी, लेकिन 2017 में नगर विकास मंत्री के रूप में सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर को नगर निगम की मान्यता देने की बात की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम बनना सौभाग्य की बात है क्योंकि विकास को बढ़ाने के लिए शहरीकरण महत्वपूर्ण शर्त होती है.

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन में उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में शाहजहांपुर भी है। उन्होंने कहा कि यह जनता को बुनियादी सुविधा देने के साथ ‘सेफ सिटी’ (सुरक्षित शहर) की योजना को भी मूर्त रूप दे रहा है.

राज्य के कानून-व्यवस्था के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘अपराधी व्यापारी से लूटपाट या डकैती और बहन-बेटियों के साथ अपराध करने वालों पर सीसीटीवी की नजर है. इस चौराहे पर अपराध किया तो अगले चौराहे पर पुलिस उसे ढेर कर चुकी होगी.’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के शहर निरंतर प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले सबसे नीचे पायदान पर गोंडा था लेकिन अब प्रदेश के सभी नगर निगम टॉप 100 में आते हैं. शाहजहांपुर में पहली बार नगर निगम का चुनाव होगा तो यहां भी अच्छे बोर्ड का गठन करके डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार विकास के कार्यों में हिस्सा लेगी.

UP के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि: CM योगी

    follow whatsapp