‘जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है’, शाहरुख खान के ‘जवान’ पर अखिलेश यादव का गजब का रिएक्शन

यूपी तक

• 09:27 AM • 10 Sep 2023

Uttar Pradesh News : शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है और शानदार कमाई कर रही है. ‘जवान’ (Shahrukh Khan Jawan) ने अपने ओपेनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. वहीं इस फिल्म की सफलता को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शाहरुख खान को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें...

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि, ‘मनोरंजन के साथ ज़िम्मेदारी भरा संदेश देती फ़िल्म जवान, सही मायनों में है देश की जनता में जागरूकता लाने का एक आह्वान. सिनेमा समय-समय पर किस तरह अपना सामाजिक दायित्व निभा कर अपनी उपयोगिता सिद्ध करके, देश को आगे ले जा सकता है, ‘जवान’ उसका एक उदाहरण है और दर्शकों के बीच इसकी दिन-प्रति-दिन बढ़ती और सारे रिकार्ड ब्रेक करती हुई लोकप्रियता दर्शा रही है कि देश की सोच कितनी प्रगतिशील है और सकारात्मक भी. फ़िल्म से जुड़े सभी लोगों को दिली मुबारकबाद के साथ शुभकामनाएँ…ऐसी सार्थक फ़िल्में बनाते रहें. जो ज़िंदा हो तो फिर ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है.’

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही ‘जवान’

बता दें कि एटली कुमार द्वारा निर्देशित और नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, संजय दत्त और कई अन्य कलाकारों के दमदार अभिनय से सजी शाहरुख खान के लीड रोल वाली फिल्म ‘जवान’ ने पहले दिन ही धुंआधार कमाई कर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने घरेलू बाजार में सभी भाषाओं में शानदार कारोबार किया है. ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 53 करोड़ रुपए का कारोबार किया.

    follow whatsapp