UP चुनाव 2022: शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से एसपी-पीएसपी के साझा उम्मीदवार घोषित

यूपी तक

• 03:02 AM • 23 Jan 2022

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए शिवपाल सिंह यादव को जसवंतनगर सीट से एसपी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) गठबंधन का उम्मीदवार…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए शिवपाल सिंह यादव को जसवंतनगर सीट से एसपी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया. बता दें कि जसवंतनगर निर्वाचन क्षेत्र इटावा जिले में है, जहां तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा.

यह भी पढ़ें...

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की उम्मीदवारी की जानकारी समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शनिवार रात को दी गई. एसपी के ट़्वीट में कहा गया कि ”इटावा की जसवंत नगर विधानसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव जी एसपी एवं प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी होंगे.”

गौरतलब है कि मौजूदा समय में जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से शिवपाल सिंह यादव विधायक भी हैं. साल 2016 में मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव से मंत्रिमंडल के विभाग वापस ले लिए थे, जिसके बाद कलह बढ़ गई थी. मतभेद के बाद शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे एसपी प्रमुख अखिलेश यादव से अलग होकर साल 2018 में नई पार्टी बना ली थी.

पिछले साल दिसंबर माह में चाचा-भतीजे के बीच की दूरी कम हुई और दोनों ने मतभेद खत्म होने के बाद एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की. जानकारों का दावा है कि एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ शुरुआती दिनों से ही सक्रिय रहे शिवपाल सिंह यादव ने एसपी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

गार्जियन, प्रतिद्वंदी और अब साथी: चाचा शिवपाल और अखिलेश के रिश्ते की दिलचस्प कहानी

    follow whatsapp