समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव पत्रकारों से रूबरू हुए. निधन के अगले दिन यानी बुधवार को शुद्धिकरण के बाद पत्रकारों के सवालों के कई सवालों को ये कहते हुए टाल गए कि अभी इसका वक्त नहीं है. हाल ही में करहल में एक बयान में शिवपाल यादव ने कहा था कि नेताजी के रहते हम मैनपुरी से चुनाव लड़ने की सोच भी नहीं सकते.
ADVERTISEMENT
शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा था कि लोकसभा 2024 के चुनाव में हमारी पार्टी का संगठन तैयार है और हम चुनाव भी लड़ेंगे और सरकार में भी आएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का संगठन 75 जिलों में तैयार है. 16 सितंबर को हम बैठक करेंगे.
नेताजी के नहीं रहने पर ये सवाल फिर राजनैतिक गलियारों में अब चर्चा में आने लगे हैं कि शिवापल यादव का अगला कदम क्या होगा. इसके साथ ही परिवार, पार्टी और मैनपुरी सीट के वारिस पर भी समाजवादी पार्टी में चुनौतियां होंगी.
संरक्षक की भूमिका के सवाल पर बोले शिवपाल
संरक्षक की भूमिका के सवाल पर शिवपाल ने इतना तो कह ही दिया कि जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे. जिम्मेदारी नहीं भी मिलती है तो हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं, जिन्हें कोई पूछ नहीं रहा है, उनको इक्कठा करेंगे. क्या सब कुछ ठीक हो जाएगा के सवाल पर बोले कि अभी यह वक्त नहीं है. जब वक्त आएगा तो देखा जाएगा. मैनपुरी की सीट खाली होने पर बोले- हम उस स्थिति में नहीं हैं कि यह बताएं कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. पार्टी की विरासत पर बोले- सब संभाल जाएगा, सब हो जाएगा.
बहुत किस्से हैं, बहुत यादें हैं नेताजी के साथ
शिवपाल यादव ने नेताजी के साथ पुरानी बातों को याद करते हुए कहा- बहुत किस्से हैं, बहुत यादें हैं नेताजी के साथ. एक युग की बाते हैं नेताजी के साथ. मैं 10 साल का था. 5वीं पास करने के बाद जब मैं करहल पढ़ने गया था, मेरे पैर भी नहीं आते थे साइकिल पर तब वह मुझे ले जाते थे. नेताजी ने सबकी बात की, सबकी सेवा की. राजनीति में उन ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. आज वक्त नहीं है की हर बात की जाए. हमने नेताजी की किसी भी बात को नहीं टाला है. उन्होंने जो कहा वो हमने किया. हर मौके पर मैंने जो भी निर्णय लिया नेताजी से पूछकर लिया.
समाजवादी पार्टी के सवाल पर बिफरे शिवपाल यादव, सपा के अधिवेशन पर कह दी बड़ी बात
ADVERTISEMENT