उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच यूपी सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान पर पलटवार किया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, अखिलेश ने 27 अक्टूबर को मऊ में कहा था, ”जिस दरवाजे से बीजेपी सत्ता में आई उसे ओम प्रकाश राजभर ने बंद कर दिया है. बंगाल में खेला हुआ, यूपी में खदेड़ा होगा.”
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अखिलेश के बयान पर सिद्धार्थनाथ ने कहा है,
”2022 में ना खेला होबे और ना खदेड़ा होबे. 2022 में फिर से सिर्फ विकास होबे, क्योंकि बीजेपी का नारा “विकास” है. 5 साल हमने विकास किया ना किसी को खदेड़ा और ना ही जनता के साथ खेला किया. अब हम फिर विकास करने जा रहे हैं.”
सिद्धार्थनाथ सिंह
बता दें कि अखिलेश यादव ने मऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के 19वें स्थापना दिवस पर ‘वंचित, पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक भागीदारी महापंचायत’ को संबोधित किया. इस दौरान एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद रहे.
एसबीएसपी के साथ गठबंधन को लेकर अखिलेश ने कहा, ”ओम प्रकाश राजभर इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि जब पीला और लाल एक हो गया तो दिल्ली और लखनऊ में लाल-पीला कौन हो रहा है.”
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा, ”हमें महसूस हो गया है कि झूठ बोलने वालों की कोई साजिश अब दलितों-पिछड़ों के बीच चलने वाली नहीं है.”
अखिलेश के साथ मंच पर आकर राजभर बोले- ‘योगी जी सत्ता से उतारने की हैसियत रखता हूं’
ADVERTISEMENT