UP Politics: लोकसभा चुनाव के बाद से समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद से ही यूपी की योगी सरकार और भाजपा संगठन में भी खींचतान की खबर बाहर आने लगी. ऐसे में अखिलेश यादव लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. अब एक बार फिर अखिलेश यादव ने भाजपा की सरकार पर तंज कसा है.
ADVERTISEMENT
दरअसल पिछले दिनों दिल्ली में भारी बारिश हुई. इस बारिश में नई संसद भवन की छत से भी पानी टपकने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. अब इसी को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ऐसा कुछ कहा है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार को भी टारगेट कर दिया है तो वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भी निशाने पर ले लिया है.
अब ये बोले सपा चीफ अखिलेश यादव
सोशल मीडिया X पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने लिखा, ‘अब तक तो संसद के बाहर ही छाता लेकर जाते थे, अब अंदर भी लेकर जाना पड़ेगा. Weather Resilient Crop के साथ ही सरकार Weather Resilient Construction पर भी ध्यान दे.’
इसके आगे सपा चीफ ने लिखा
कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई दल टूटने के कगार पर हो और वो नये दल के लिए ‘टपकती छत’ को अपना चुनाव चिन्ह बनाना चाहता है, इसीलिए उसके राज में हर जगह ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं.
‘इससे अच्छी तो पुरानी संसद थी..’
बता दें कि इससे पहले सपा चीफ अखिलेश यादव ने नई संसद से टपक रहे पानी को लेकर सोशल मीडिया X पर लिखा था, ‘इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे. क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है. जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…’
ADVERTISEMENT