UP News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का प्रारंभ उत्तर प्रदेश में जबरदस्त तरीके से किया है. राहुल गांधी यूपी की धरती से चुन-चुन कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साध रहे हैं. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे?
ADVERTISEMENT
दरअसल अमेठी-रायबरेली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सूत्रों से जानकारी मिली थी कि इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी शामिल होना था. मगर अब अखिलेश के यात्रा में शामिल होने को लेकर संशय हो गया है.
अब अखिलेश यादव ने क्या कहा
अब सपा ने अपने सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में अखिलेश यादव पत्रकारों से बात कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा, 'अभी बातचीत चल रही है, सूचियां उधर से आई इधर से भी गई, जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी.'
इस दौरान अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बोला कि चुनाव आ रहे हैं, इसलिए सरकार 50 लाख छात्रों से पेपर लिखवा रही है. 2024 का चुनाव संविधान बचाने के लिए काफी अहम है और इस लड़ाई में समाजवादियों की जिम्मेदारी काफी अहम है.
"अभी बातचीत चल रही है...कई सूचियां उधर से आईं सूची इधर से भी गई, जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी।"
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर ताजा अपडेट… pic.twitter.com/CiAalM1AKX
"अभी बातचीत चल रही है...कई सूचियां उधर से आईं सूची इधर से भी गई, जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी।"
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर ताजा अपडेट… pic.twitter.com/CiAalM1AKX
"अभी बातचीत चल रही है...कई सूचियां उधर से आईं सूची इधर से भी गई, जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी।"
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर ताजा अपडेट… pic.twitter.com/CiAalM1AKX
सीटों को लेकर फंसा पेंच
सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो अभी तक सपा और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर फैसला नहीं लिया गया है. दोनों राजनीतिक दल सीटों के फाइनल होने का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल दोनों के बीच ज्यादातर सीटों पर बात बन चुकी है. मगर कुछ सीटों पर बात अटक गई है.
सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी कुछ सीटों पर अड़े हुए हैं. मगर उन सीटों को सपा, कांग्रेस को देने के मूड में नहीं है. इसी को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बात अटकी हुई है. अगर सीटों का ऐलान हो गया और बात फाइनल हो गई तो अखिलेश इस यात्रा में शामिल होंगे.
अखिलेश की हो चुकी है प्रियंका और कांग्रेस अध्यक्ष से बात
आपको ये भी बता दें कि सीटों को लेकर अखिलेश यादव की इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बात हो चुकी है. मगर अभी तक लोकसभा सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है और बात फाइलन नहीं हो पा रही है.
सूत्रों की मानें तो सपा का साफ कहना है कि अगर सीटों को लेकर फैसला नहीं लिया गया, तो अखिलेश यादव कांग्रेस और राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं होंगे. अब कुछ-कुछ अखिलेश ने भी इसी तरफ इशारा कर दिया है.
ADVERTISEMENT