Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ (Atiq Ahmed Murder Case) की शनिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों को रूटिग चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान दोनों को गोली मार दी गई. वहीं अतीक-अशरफ के मर्डर के बाद सियासत गर्माती जा रही है. यूपी में विपक्ष योगी पर सवाल खड़े कर रहा है को बिहार में तेजस्वी ने अतीक की हत्या पर सवाल उठाए हैं, इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद को ‘अतीक जी’ करके संबोधित कर दिया.
ADVERTISEMENT
तेजस्वी ने अतीक की हत्या पर उठाए सवाल
सोमवार को अतीक-अशरफ के हत्या का मामले में मीडिया से बात करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, अपराधी और अपराध से मेरी कोई सहानुभूति नहीं है. देश में कानून है अगर अपराध का खात्मा होना है चाहिए तो उसके लिए कोर्ट और कानून है. हमारे देश के प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ और सजा मिली. मीडिया से बात करने के दौरान ही तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश में अतीक जी का नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है.’
यहां देखें ये वीडियो
नीतीश कुमार ने कही ये बात
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कस्टोडियल मौतें हुई हैं. यह सब कुछ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया है. अतीक अहमद की हत्या स्क्रिप्टेड है.’ वहीं बिहर के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने इस मामले पर कहा कि, ‘पुलिस को देखना चाहिए था जो जेल में हैं और उसे इलाज या अन्य चीज के लिए बाहर ले जा रहे थे और उसके साथ ऐसा रास्ते में हो जाए तो ये दु:खद है. इसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए. जो भी जेल में जाएगा तो क्या उसे मार देना चाहिए? यह फैसला तो कोर्ट करती है न?’
बता दें कि अतीक और अशरफ के शवों की पोस्टमार्टम के बाद रविवार को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया. कब्रिस्तान के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात रही.
ADVERTISEMENT