यूपी में होगा अब बड़ा गेम, CM योगी के सामने होंगे शिवपाल! उपचुनाव के लिए अखिलेश ने बिछाया जाल

कुमार अभिषेक

13 Aug 2024 (अपडेटेड: 13 Aug 2024, 11:11 AM)

यूपी में उपचुनाव में बड़ा मुकाबला! सीएम योगी और शिवपाल आमने-सामने होंगे. अखिलेश यादव ने रणनीति तैयार कर ली है. क्या होगा परिणाम? जानें पूरी खबर.

Picture: Shivpal Yadav, CM Yogi, Akhilesh Yadav

Picture: Shivpal Yadav, CM Yogi, Akhilesh Yadav

follow google news

UP Political News: यूपी में जल्द ही होने वाले 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. ऐसे में इन 10 सीटों को जिम्मेदारी पार्टियों ने अपने नेताओं को सौंप दी है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर नगर की कटेहरी और अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का जिम्मा अपने ऊपर लिया है. वहीं, बड़ा गेम खलेते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने कटेहरी की जिम्मेदारी शिवपाल यादव तो मिल्कीपुर सीट का प्रभारी अवधेश प्रसाद को बनाया है. वहीं, फूलपुर सीट का प्रभार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मिला. अखिलेश यादव ने दूसरे बड़े दलित चेहरे इंद्रजीत सरोज फूलपुर की जिम्मेदारी सौंप दी है. ऐसे में मिल्कीपुर-कटेहरी और फूलपुर यह तीनों सीटें सीएम योगी और डिप्टी सीएम की प्रतिष्ठा से जुड़ गई हैं. 

यह भी पढ़ें...

इन तीन सीटों में भी अखिलेश यादव ने अपना दलित कार्ड खेला है. मिल्कीपुर और फूलपुर में अखिलेश यादव ने जिन दो नेताओं को अपना प्रभारी बनाया है वे पासी बिरादरी से आते हैं और अच्छे संगठनकर्ता माने जाते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर और कटेहरी इन दोनों सीटों को अपने जिम्मे लिया है. 

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के सामने शिवपाल यादव को खड़ा कर दिया है. शिवपाल यादव भी संगठन के महारथी माने जाते हैं और पिछले साल हुए घोसी उपचुनाव में शिवपाल यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार को हरा कर अपना दम दिखाया था. इस बार शिवपाल यादव सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में होंगे, क्योंकि यहां की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने अपने कंधों पर ले रखी है. 

 

 

उधर अयोध्या के मिल्कीपुर में मुख्यमंत्री के सामने अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को खड़ा कर दिया है. अवधेश प्रसाद की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में संगठन कौशल को दिखाना होगा. अखिलेश यादव ने एक तीर से कई शिकार किए हैं. विधानसभा में विपक्ष का नेता न बनाए जाने से थोड़े खिन्न दिख रहे शिवपाल यादव को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है.  वहीं, अवधेश प्रसाद को जब उनकी ही विधानसभा का प्रभारी बनाया गया तो यह चर्चा भी चल पड़ी है कि क्या उनके बेटे को सपा टिकट देगी या नहीं?

यूं तो सीएम योगी के जिम्मे में सभी यूपी की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव होंगे, लेकिन खास तौर पर दो सीटें मिल्कीपुर और कटेहरी को मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाया है. यानी एक सीट अयोध्या की वह जिस पर अवधेश प्रसाद विधायक थे और फैजाबाद से सांसद हो गए और दूसरी सीट अंबेडकर नगर की कटेहरी जहां से लालजी वर्मा विधायक थे और सांसद हो गए. 

    follow whatsapp