उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट अमेठी से सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा साल 2019 की लोकसभा चुनाव में जनता से किया गया. वादा लगभग पूरा होता दिख रहा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनपद अमेठी में अपना नया मकान बनवा लिया है, जिसके गृह प्रवेश की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री द्वारा बनाए गए घर को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही लोगों में खुशी का माहौल है.
ADVERTISEMENT
जनपद के गौरीगंज के मेदन मवई में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने साल 2021 में अपना घर बनवाने के लिए 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी, जिसके बाद उनके पुत्र के द्वारा भूमि पूजन के साथ घर बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. वहीं, अब मकान लगभग बन कर तैयार हो गया है और जल्द ही स्मृति ईरानी के इस नए मकान का गृह प्रवेश स्मृति ईरानी के द्वारा किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से बीते लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि अमेठी की जनता को अपने सांसद से मिलने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि अमेठी की सांसद अपना घर बनवा कर जनता की समस्या सुनेंगी. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री द्वारा घर बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई और जल्द ही इसी महीने स्मृति ईरानी जिले आकर अपने घर का गृह प्रवेश करेंगी.
वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने इसी नए घर से चुनाव लड़ेंगी. इसी घर से लोकसभा चुनाव की सभी तरह राजनीति तय होगी. स्मृति ईरानी चुनाव के दौरान अपने आवास पर रहते हुए चुनाव लड़ने के साथ ही लोगों की समस्या भी सुनेंगी. इसके पहले भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के द्वारा अपने घर पर कई कार्यक्रम का आयोजन कराया जा चुका है. अभी हाल ही में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कार्यक्रम इनके घर पर ही हुआ था, जिसमे केंद्रीय मंत्री स्मृति शामिल हुई थीं.
ADVERTISEMENT