यह तेजस्वी और नीतीश की कृपा…UP BJP प्रवक्ता की बेटी का बिहार शिक्षक भर्ती में हुआ चयन तो RJD ने खोला मोर्चा

यूपी तक

• 06:46 AM • 25 Oct 2023

Uttar Pradesh News : बिहार में BPSC द्वारा 1,70,461 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इसमें यूपी के कई…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : बिहार में BPSC द्वारा 1,70,461 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इसमें यूपी के कई युवाओं ने परीक्षा पास की और बिहार में सरकारी शिक्षक बन गए. वहीं शिक्षक भर्ती परिणाम में दिलचस्प बात यह रही कि इस बार उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता एसएन सिंह की बेटी शिखा सिंह ने भी इस परीक्षा में सफलता पाई और टीचर बन गई. बीजेपी नेता एसएन सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. वहीं इस जानकारी के सामने आते ही एक राजनीतिक पलटवार का दौर शुरु हो गया.

यह भी पढ़ें...

यूपी बीजेपी प्रवक्ता की बेटी का हुआ चयन

बिहार की महागठबंधन सरकार में सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी नेता एसएन सिंह की ओर से किए गए ट्वीट पर पलटवार किया.दरअसल, उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता एसएस सिंह ने अपनी बेटी को लेकर एक ट्वीट किया, जिस पर आरजेडी को अटैक का मौका मिल गया. RJD ने सोशल मीडिया के जरिए एसएन सिंह के ट्वीट को शेयर करते हुए कमेंट किया है. राजद के सोशल मीडिया अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट शेयर किए गए हैं, जिनमें कहा गया है कि एसएन सिंह की बेटी को नौकरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की कृपा से मिली है. अगर दोनों ये भर्तीयां नहीं निकालते तो सिलेक्शन कैसे होता.

RJD ने खोला मोर्चा

आरजेडी ने इस पोस्ट के जरिए यह बताने की कोशिश की कि उत्तर प्रदेश की सरकार नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर नहीं बात कर रही है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी नौकरी और रोजगार के मुद्दों पर मौन है. कुछ दिनों पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह भी कहा था कि यह स्थिति पड़ोसी राज्य में भाजपा सरकार के ‘‘हिंदू-मुस्लिम और बुलडोजर में व्यस्त’’ रहने का परिणाम है.

    follow whatsapp