‘बीजेपी एजेंट’ की तरह काम कर रहे अधिकारियों को हटाए चुनाव आयोग: संजय सिंह

भाषा

• 02:45 PM • 09 Jan 2022

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.…

UPTAK
follow google news

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव आयोग से उन अधिकारियों को हटाने की मांग की है, जो उनके मुताबिक ‘बीजेपी एजेंट’ के तौर पर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

सिंह ने रविवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग किया और अपने चहेते अफसरों से कई गलत काम करवाए हैं.

उन्होंने कहा, ‘इस बात की पूरी आशंका है कि सरकार आगामी विधानसभा चुनाव में भी इन अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करेगी, लिहाजा चुनाव आयोग पिछले पांच साल से ‘बीजेपी एजेंट’ के तौर पर काम कर रहे अधिकारियों को फौरन हटाए.’

स‍िंह ने चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए डिजिटल चुनाव प्रचार का न‍िर्णय लेने की सराहना की. उन्होंने बताया कि ‘AAP’, चुनाव आयोग के न‍िर्देशों का पालन करते हुए हर व‍िधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच लोगों की 20 ‘दरवाजे-दरवाजे प्रचार वाली टीम’ बनाएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘ यह टीम घर-घर जाकर लोगों तक (दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अरविंद) केजरीवाल की गारंटी पहुंचाएगी. वे जनता को बताएंगी क‍ि ‘AAP’ की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में 300 यून‍िट ब‍िजली मुफ्त दी जाएगी, बकाया ब‍िल माफ क‍िया जाएगा, स‍िंचाई के ल‍िए ब‍िजली मुफ्त होगी, हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और जब तक रोजगार नहीं म‍िलता तब तक उन्‍हें पांच हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.’’

SP नेता बोले- ‘योगी का 11 मार्च का लखनऊ से वापसी का टिकट बुक करा दिया है’

    follow whatsapp