क्या CM योगी आदित्यनाथ ने कैमरे की आरती उतारी? वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस-BJP में भिड़ंत

यूपी तक

• 08:19 AM • 18 Oct 2021

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की एक लड़ाई सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. सत्ता पक्ष में बैठी BJP हो या विपक्ष में समाजवादी…

UPTAK
follow google news

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की एक लड़ाई सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. सत्ता पक्ष में बैठी BJP हो या विपक्ष में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और BSP, सोशल मीडिया पर रोजाना नए मोर्चे खोले जा रहे हैं. फिलहाल एक नया मोर्चा खुला है कांग्रेस-BJP के बीच और मामला जुड़ा है CM योगी आदित्यनाथ से. कांग्रेस के नेता सोशल मीडिया पर CM योगी का एक वीडियो शेयर कर हैं. इस वीडियो में CM योगी को आरती करते देखा जा रहा है. कांग्रेस के नेता तंज कसते हुए आरोप लगा रहे हैं कि CM योगी कैमरे की आरती उतार रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस के सोशल मीडिया चैयरमैन रोहन गुप्ता ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘भाईसाहब भगवान आपके पीछे है!’

इसी तरह यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास BV ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘ये आरती कैमरे की उतारी जा रही है?’

CM योगी आदित्यनाथ ने विजयदशमी के मौके पर गोरखपुर के गोरक्ष पीठ में पूजा अर्चना की थी. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी अवसर का है. आपको बता दें कि हर साल CM योगी गोरक्ष पीठ पर विजयदशमी की खास पूजा करते हैं.

अब जब कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर CM योगी का यह वीडियो वायरल करना शुरू कर दिया तो BJP की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया आई,

“नए-नए हिन्दू बने राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस के नेता हैं. अगर कांग्रेस और उनके नेताओं को हिन्दू धर्म, इसकी पूजा पद्धति और आरती करने की विधि का पता नहीं है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है.”

मनीष शुक्ला, BJP प्रवक्ता

BJP नेता मनीष शुक्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “श्रीनिवास जी! 10 दिशाएं होती हैं, उनके 10 देवता होते हैं, जिन्हें दिगपाल कहा जाता है. जब आरती होती है तो दसों दिशाओं की होती है. इसका ज्ञान तब होता है जब चुनाव के दौरान ही नहीं बल्कि रोजाना की दिनचर्या में आरती शामिल होती है.”

SP भी नहीं रही तंज कसने में पीछे

ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया की उस जंग में सिर्फ कांग्रेस और BJP के बीच ही भिड़ंत देखने को मिल रही है. समाजवादी पार्टी (SP) के नेता भी इस मामले में तंज कसने से पीछे नहीं हैं. SP प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि, “कमाल है भाई, आजकल लोग कैमरे की पूजा ज्यादा कर रहे हैं, वास्तव में कम कर रहे हैं और यह समाज के लिए चिंता की बात है.”

उत्तर प्रदेश को योगी सरकार नहीं, योग्य सरकार चाहिए: अखिलेश यादव

    follow whatsapp