यूपी कांग्रेस के नव नियुक्‍त अध्‍यक्ष ने कार्यभार संभाला, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

भाषा

• 02:23 PM • 08 Oct 2022

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) ने शनिवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर कांग्रेस…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) ने शनिवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्‍यक्षों ने भी अपना कार्यभार ग्रहण किया. इस बीच, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खाबरी का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश कांग्रेस (UP Congress) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में पार्टी पदाधिकारीगण, वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नवनियुक्त प्रदेश अध्‍यक्ष सहित क्षेत्रीय अध्यक्षों का अभिनंदन और पदभार ग्रहण समारोह की जानकारी दी.

एक अन्‍य ट्वीट में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा, “नवनियुक्त प्रदेश अध्‍यक्ष ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी जी और बाबा साहब आंबेडकर जी के श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर भ्रष्ट सरकार के विरुद्ध लड़ते रहने के हौसले की कामना की.”

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जालौन से लखनऊ आए और इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

कांग्रेस की एक मीडिया ‘पैनलिस्ट’ प्रियंका गुप्ता ने बताया कि बृजलाल खाबरी के पार्टी कार्यालय में पहुंचने और पार्टी कार्यालय के रास्ते में आने पर महिला पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

खाबरी के कार्यभार संभालने के दौरान शनिवार को पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ भी मौजूद थे.

यूपी में 87 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब उच्च सदन कांग्रेस विहीन हो गया- सीएम योगी

कांग्रेस ने एक अक्टूबर को खाबरी को अपनी उत्तर प्रदेश इकाई का प्रमुख नियुक्त किया था.पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में छह क्षेत्रीय प्रमुखों की भी नियुक्ति की.

इन क्षेत्रीय प्रमुखों में नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे, अनिल यादव और योगेश दीक्षित शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद अजय लल्लू द्वारा प्रदेश इकाई के प्रमुख पद से इस्तीफा दिए जाने कुछ महीने बाद ये नियुक्तियां की गई हैं.

यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने बृजलाल खाबरी, 6 प्रांतीय अध्यक्ष भी बनाए गए

    follow whatsapp