उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सियासी तपिश बढ़ती जा रही है. पूर्वांचल के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव अब अपना पूरा फोकस पश्चिम यूपी के राजनीतिक समीकरण को मजबूत करने में लगे हैं. इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने आज यानी गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कश्यप महासम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर कश्यप महासम्मेलन के आयोजक और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सुधाकर कश्यप समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. खबर में पढ़िए एसपी चीफ अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा.
ADVERTISEMENT
इस मौके पर अखिलेश ने कहा, “पिछली बार बारिश के कारण यहां नहीं पहुंच पाए, दूसरी तारीख के लिए नेता घबरा रहे थे. तारीख बदल गई, लेकिन लोगों का जोश और उत्साह नहीं बदला. आपका उत्साह बता रहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की सरकार बदलने के लिए जनता ने फैसला कर लिया है. कोई नहीं रोक सकता, बदलाव तय है. मैं कह सकता हूं कि किसानों का इंकलाब होगा, 22 में बदलाव होगा.”
अखिलेश बोले, “मुजफ्फरनगर के लोगों ने कभी भी एसपी को निराश नहीं किया है. ओम प्रकाश राजभर जबसे हमारे साथ आए हैं, तब से वहां के लोगों ने दरवाजे बंद कर दिए हैं. मुझे भरोसा है इस इलाके से भी बीजेपी के दरवाजे बंद हो जाएंगे.”
अखिलेश ने कहा, “कश्यप समाज ने जो 18 बिंदुओं का मांगपत्र दिया है, आने वाले समय में जब भी समाजवादी पार्टी को मौका मिलेगा तो इन मांगों को पूरा कर सम्मान दिलाने का काम करेंगे.”
अखिलेश ने सीएम योगी कर तंज कसते हुए कहा,
“मुख्यमंत्री कह रहे थे पलायन हो गया है. सच बात तो यह है कि अगर उत्तराखंड से सीएम का पलायन न होता तो 5 साल हमारे खराब नहीं होते.”
अखिलेश यादव, एसपी चीफ
अखिलेश ने कहा, “मुख्यमंत्री को कम से कम अपना संकल्प पत्र पढ़ना चाहिए. 70 लाख युवाओं को नौकरी देनी थी, कितनों को दी? सीएम कहते हैं नौकरी बहुत हैं, पर युवाओं में टैलेंट नहीं है. इसलिए साथियों तय कर लो आपको कौनसा सीएम और कौनसी सरकार चाहिए. आपको योग्य सरकार चाहिए या गप्प वाली सरकार.”
अखिलेश ने महंगाई को लेकर साधा निशाना
अखिलेश ने कहा, “ये हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बैठाने की बात करते थे. पेट्रोल के दाम 100 के पार चले गए हैं. पेट्रोल इतना महंगा कर दिया है कि बाइक चलाना चाहोगे तो वो भी नहीं चल पाएगी.”
अखिलेश बोले, “ये जो तीन काले कानून हैं, अभी आपको फसल की कीमत नहीं मिल रही है, जब ये लागू हो जाएंगे तो आपके खेत भी नहीं बचेंगे. एसपी का पूरा समर्थन किसानों के साथ है. जब तक सरकार इन्हें वापस नहीं लेगी, तब तक विरोध जारी रहेगी.”
एसपी चीफ ने कहा, “बाबा मुख्यमंत्री कुछ समझते नहीं हैं. दावा करते हैं कानून व्यवस्था ठीक है. कई एग्जाम्पल दे सकते हैं, जहां निर्दोष लोगों की हत्या हो गई. कौन भूल जाएगा गोरखपुर की घटना. कानपुर के व्यापारी को नहीं पता था कि उसके साथ क्या हो जाएगा. रात में पुलिस आई, व्यापारी को इतना मारा कि उसकी जान चली गई. जब कोई सीएम अपने गृह जिले में व्यापारी को सुरक्षित नहीं रख सकता, तो उससे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती.”
अखिलेश ने कहा, “आप ‘ठोको’ नीति चला रहे हो. उसका नतीजा क्या हुआ? फर्रुखाबाद में जेलर पिट गए. जेल में कैदी पुलिस और पुलिस कैदी को ठोक रहे थे.”
इसके अलावा अखिलेश ने कहा,
-
“बीजेपी ने पिछड़ों के नाम पर वोट लिया, लेकिन उन्हें धोखा दिया.”
-
“जनता अब बदलाव और परिवर्तन चाहती है.”
-
“सीएम खानदान की बात बहुत करते हैं. जो हारने वाला होता है उसे ही खानदान और परिवार याद आता है.”
-
“कोरोना में सरकार ने गरीबों को अनाथ छोड़ दिया. न दवाई का इंतजाम किया न एम्बुलेंस का.”
-
“लॉकडाउन में मजदूर पैदल चल रहे थे, सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया.”
-
“बाबा साहेब ने संविधान लागू किया. सरकार जिस तरीके से फैसले ले रही, वो भी छिन जाएगा.”
-
“एसपी ने कई दलों से अभी गठबंधन किया है, आने वाले दिनों में कई और दलों से गठबंधन होने वाला है.”
अखिलेश यादव जल्दी गठबंधन या विलय करें, हमें सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए: शिवपाल यादव
ADVERTISEMENT