ADVERTISEMENT
रामपुर में आजम खान की सियासत को मजबूती देने के लिए क्या अब उनकी बहू सिदरा अदीब आगे आएंगी? इसकी चर्चा जोरों पर है.
सांसद आजम खान और उनके छोटे बेटे अब्दुल्लाह खान पर कई मामले चल रहे हैं और दोनों फिलहाल जेल में हैं.
इस बीच यूपी तक ने आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम खान की पत्नी सिदरा अदीब से बात की.
यूपी तक ने सिदरा अदीब से यह जानना चाहा कि क्या वह अपने ससुर की राजनीतिक विरासत को मजबूती देने की तैयारी में हैं.
सिदरा अदीब ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वह हर तरह से रामपुर के लोगों की खिदमत को तैयार हैं.
उन्होंने संकेत दिए कि अगर उनके ससुर आजम खान कहेंगे तो उन्हें चुनाव लड़ने से भी कोई गुरेज नहीं है.
सिदरा अदीब ने आजम खान और उनके बेटे को सियासी रंजिश में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इंशाल्लाह वे जल्द बाहर आएंगे.
ADVERTISEMENT