उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कांग्रेस ने ‘भर्ती विधान: युवा घोषणा पत्र’ जारी किया. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान प्रियंका से यूपी में कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “क्या आपको किसी और का चेहरा दिख रहा है? कांग्रेस पार्टी की तरफ से…तो फिर, सब जगह मेरा ही तो चेहरा दिख रहा है.” हालांकि, अब प्रियंका गांधी ने अपने इस बयान को लेकर सफाई दी है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस महासचिव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है,
“मेरी पार्टी कहीं-कहीं पर ये तय करती है कि CM का चेहरा कौन बनेगा और कहीं पर तय नहीं करती है, ये पार्टी का तरीका है. मैं ये नहीं कह रही हूं कि CM का चेहरा मैं ही हूं, वो मैंने चिढ़ कर कह दिया क्योंकि बार-बार वो ही सवाल पूछे जा रहे हैं.”
प्रियंका गांधी
इसके अलावा प्रियंका ने कहा, “हम पूरी शक्ति से चुनाव लड़ रहे हैं. विकास, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं की सुरक्षा के जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए वो मुद्दे मुख्य तौर पर कांग्रेस उठा रही है. कांग्रेस जनता की आवाज उठा रही है, आशा है कि इसका नतीजा अच्छा होगा.”
उन्होंने आगे कहा, “सभी राजनीतिक दल असलियत को छिपाकर चुनाव के समय ऐसे मुद्दे उठाना चाह रहे हैं जो जज्बाती हैं जैसे जाति, सांप्रदायिकता पर आधारित मुद्दे क्योंकि वो विकास की बात नहीं करना चाहते हैं. इससे नुकसान सिर्फ जनता और फायदा राजनीतिक दलों का होता है.”
कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा, “इस सरकार ने बेरोजगारों नौजवानों के लिए क्या किया है? चुनाव आता है तो कहते हैं कि 25 लाख नौकरियां देंगे, कभी ये समझाया है कि रोजगार कहां से आएगा? हमने ये कहा कि हम 20 लाख नौकरियां देंगे, हमने हवा में नहीं कहा, हमने पूरा घोषणा पत्र निकाला है.”
चुनाव के बाद गठबंधन के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा, “ये दरवाजा बीजेपी के लिए एक दम बंद है और बाकी पार्टियों के लिए खुला है. समाजवादी पार्टी और बीजेपी एक हद तक एक ही बिसात पर खेल रहे हैं क्योंकि दोनों का फायदा उसी तरह की राजनीति से हो रहा है.”
बीएसपी चीफ मायावती की सक्रियता को लेकर प्रियंका ने कहा, “मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि चुनाव भी आ गया, लेकिन फिर भी वो सक्रिय नहीं हुईं, हो सकता है कि उन पर बीजेपी सरकार का दबाव हो.”
UP चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया युवा घोषणा पत्र, जानिए क्या-क्या वादे किए
ADVERTISEMENT