जयंत संग बैठ अखिलेश बोले- CM योगी को गर्मी इसलिए आ रही क्योंकि PM मोदी ने पैदल चलाया

यूपी तक

• 08:53 AM • 02 Feb 2022

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब कम ही समय बचा है. शुरूआती चरणों में मतदान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होना है.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब कम ही समय बचा है. शुरूआती चरणों में मतदान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होना है. ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर समूचे विपक्ष ने पश्चिमी यूपी में ताकत झोंक रखी है. इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के प्रमुख जयंत चौधरी ने शामली में संयुक्त प्रेस वार्ता की.

यह भी पढ़ें...

इस दौरान आरएलडी चीफ ने कहा,

“गन्ना जीतेगा, जिन्ना हारेगा. इसका मतलब साफ है जो लोग हमें बांटने की कोशिश रहे हैं. जिन लोगों ने किसानों का सम्मान नहीं किया, नौजवानों को रोजगार नहीं दिया, अब उनका वक्त खत्म है. कल बजट में किसानों और रोजगार के लिए कुछ भी नहीं था. ये डबल इंजन की मार पड़ रही है किसान और नौजवान पर. जिन्ना, औरंगजेब और पाकिस्तान के मुद्दों पर जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें भारी शिकस्त मिलने वाली है.”

जयंत चौधरी

अखिलेश यादव ने कहा, “ये भाईचारा बनाम बीजेपी चुनाव है. मैं ये इसलिए कह रहा हूं कि आज किसान, नौजवान और व्यापारी समेत हर वर्ग के लोग नेगेटिव पॉलिटिक्स को हटाना चाहते हैं. जहां-जहां से आप जानकारी करेंगे, खबरे आ रही हैं कि बीजेपी के नेता जिन-जिन गांवों में जा रहे हैं वहां जनता आक्रोश में है. कल बजट आया, कहते हैं ये अमृत बजट है. तो क्या पिछले बजट जहर थे?”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘मैं मई-जून में शिमला बना देता हूं’ के जवाब में अखिलेश ने कहा, “आप मुख्यमंत्री जी से उम्मीद भी क्या कर सकते हो? मुख्यमंत्री जी की भाषा पहले दिन नहीं सुन रहा हूं और मैं तो कहूंगा कि चुनाव आयोग इस बात की नोटिस ले कि एक मुख्यमंत्री की भाषा ये नहीं हो सकती.”

उन्होंने आगे कहा,

“सीएम को गर्मी इसलिए आ रही है क्योंकि ये जगह-जगह टिकट मांग रहे थे, उन्हें वापस घर भेज दिया गया है. प्रधानमंत्री जी ने पैदल चलाया. जबसे गठबंधन के लोगों को समर्थन मिला है, इनके चेहरे पर तोते उड़ गए हैं.”

अखिलेश यादव

एसपी चीफ ने कहा, “जब से हमारी और जयंत चौधरी जी की केमिस्ट्री बेहतर हुई है तब से ये कंफ्यूज हैं और पलायन की बात कर रहे हैं. उनका राजनीतिक पलायन होने जा रहा है, क्योंकि अब बात भाई चारे की हो रही है, गंगा-जमुना तहजीब की हो रही है.”

इसके अलावा अखिलेश ने कहा,

  • “बीजेपी की सरकार ने जिन अधिकारियों से काम लिया है, उन्हें सम्मान दिया जाता है.”

  • “जो बिजली आज मिल रही है, ये सब की सब एसपी और पुरानी सरकारों की बनाई हुई है, बीजेपी ने एक यूनिट बिजली भी नहीं बनाई है.”

  • “किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए गन्ने की कीमत बढ़ाएंगे.”

  • “बीजेपी वालों ने गंगा एक्सप्रेससवे शुरू किया है, लेकिन बनाएंगे हम ही.”

  • “भारतीय जनता पार्टी डराकर चुनाव लड़ना चाहती है.”

UP चुनाव: वोटिंग से पहले अखिलेश ने ब्राह्मणों के लिए किए कई बड़े वादे, जानें क्या-क्या कहा

    follow whatsapp