उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) ने 8 फरवरी को अपना घोषणा पत्र जारी किया था. इस घोषणा पत्र को ‘समाजवादी वचन पत्र’ नाम दिया गया है. बता दें कि एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र को जारी करते हुए तमाम वादे किए थे. वहीं, अब एसपी के महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने ट्वीट कर बताया है कि अखिलेश यादव ने अपने ‘समाजवादी वचन पत्र’ में 2 और नए वादों को शामिल किया है.
ADVERTISEMENT
एसपी ने घोषणा पत्र में इन दो नए वादों को किया है शामिल-
-
“69000 शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले को ठीक कर अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा.”
-
“B.ED, TET का समायोजन होगा.”
इससे पहले किसानों को लेकर एसपी ने किए थे कौन से बड़े वादे?
-
”सभी फसलों के लिए एमएसपी प्रदान की जाएगी. गन्ना किसानों को 15 दिन के भीतर भुगतान कराया जाएगा.”
-
”सभी किसानों को 4 साल के भीतर यानी 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा.”
-
”ऋण मुक्त कानून बनाकर अत्यंत गरीब किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा.”
-
”सभी लघु और सीमांत किसानों को, जिनके पास 2 एकड़ से कम जमीन है, 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया मुफ्त दी जाएगी.”
-
”सभी किसानों को सिंचाईं के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त लोन, बीमा और पेंशन की व्यवस्था की जाएगी.”
-
”किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, उनकी याद में किसान स्मारक भी बनाया जाएगा.”
अखिलेश ने ‘समाजवादी वचन पत्र’ के बाकी बिंदुओं को लेकर बताया,
-
”सभी बीपीएल परिवारों को प्रति वर्ष दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. सभी दो-पहिया वाहन मालिकों को प्रति माह एक लीटर पेट्रोल और ऑटो रिक्शा चालकों को प्रति माह 3 लीटर पेट्रोल/6 किलो सीएनजी मुफ्त प्रदान की जाएगी.”
-
”अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट मनरेगा की तर्ज पर बनाया जाएगा.”
-
”महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.”
उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर को बढ़ावा देकर 22 लाख अच्छी नौकरियां दी जाएंगी. इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि अभी 11 लाख सरकारी पद खाली हैं, उन सभी पदों को भरा जाएगा, पुलिस में बड़े पैमाने पर भर्ती होगी.
इसके अलावा ‘समाजवादी वचन पत्र’ में ये वादे भी किए गए हैं,
-
कन्याविद्याधन योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा, इसके अंतर्गत 12वीं पास करने के बाद लड़कियों को 36000 रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी.
-
समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे, जहां गरीब, श्रमिकों, राजगीरों, बेघरों को सब्सिडाइज्ड दरों पर राशन और अन्य जरूरी वस्तुएं मिल सकेंगी. इन कैंटीन में 10 रुपये में समाजवादी थाली की व्यवस्था की जाएगी.
-
राज्य के भीतर 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप वितरित किया जाएगा.
10 लाख तक इलाज मुफ्त, 10 दिन में कर्ज माफ, कांग्रेस के मेनिफेस्टो में किए गए ये बड़े वादे
ADVERTISEMENT