उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार, 22 फरवरी को कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र में चुनवी जनसभा को संबोधित किया. आपको बता दें कि इस सीट पर बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव मैदान में हैं, जबकि एसपी गठबंधन की तरफ से पल्लवी पटेल चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, इस मौके अखिलेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘बारहवीं पास करके इंटर में एडमिशन’ वाले बयान पर भी जमकर मजे लिए.
ADVERTISEMENT
अपने संबोधन में एसपी चीफ ने कहा,
“एसपी गठबंधन ने सिराथू में यहां की बहू को उतारा है. पल्लवी पटेल जी अपने चुनाव चिह्न पर भी चुनाव लड़ सकती थीं, लेकिन हमने ही इनसे कहा कि आप साइकिल सिंबल पर लड़िए. तो फिर किसकी जिम्मेदारी है इनको यहां जिताने की? एसपी सरकार में हम यहां का विकास करेंगे.”
अखिलेश यादव
केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह के एक बयान पर मजे लेते हुए अखिलेश ने कहा, “गनीमत है की उन्होंने ऐसा नहीं कहा कि इंटर के बाद 10वीं पास करने वालों को लैपटॉप देंगे. इनका 12वीं के बाद इंटर वाला बयान सुनकर लोग लोटपोट हो रहे हैं.”
दरअसल, सोशल मीडिया पर अमित शाह के भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं, “इतने सारे युवा हैं. मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि आप एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवा दो, बारहवीं पास करके जो भी इंटर में एडमिशन लेगा, उसको लैपटॉप और स्मार्टफोन देने का काम करेंगे.”
अखिलेश बोले- ‘ये स्टूल वाले मंत्री हैं, इन्होंने आपको धोखा दिया’
एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा, “ये स्टूल वाले मंत्री हैं, इन्होंने आपको धोखा दिया है. आपके यहां चौड़ी सड़क भी नहीं बनाई, ये कमाल के मंत्री थे. मैंने सुना था कि एक बार स्टूल वाले मंत्री भूल गए कि वो स्टूल वाले मंत्री हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के कमरे में अपनी तख्ती लगा ली. डीजीपी की बैठक भी कर ली. मुख्यमंत्री को जब पता चला, तब उन्होंने तख्ती और कुर्सी दोनों फेंक दी.”
आपको बता दें कि ‘स्टूल वाले मंत्री’ बोल अखिलेश यादव ने परोक्ष रूप से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा. दरअसल, एसबीएसपी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर और खुद अखिलेश यादव ये आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी में भेदभाव होता है, मुख्यमंत्री योगी सोफे पर बैठते हैं, जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को स्टूल पर बैठाया जाता है.
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा,
“यहां के स्टूल मंत्री ने वसूली से अपने करियर की शुरुआत की, काहे की वसूली करते थे, ये भी बताना पड़ेगा क्या? स्टूल मंत्री जो यहां के बेटा बनकर गए थे, इन्होंने झूठ, धोखा और लूट करने का काम किया. इन्हें सबक सिखाओगे कि नहीं? स्टूल मंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन में नहीं पहुंच पाए, वो सिराथू का विकास क्या करेंगे?”
अखिलेश यादव
इसके अलावा अखिलेश ने कहा,
-
“सिराथू में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है, 10 मार्च को बदलाव होने जा रहा है.”
-
“सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं. तीन महीने में ही सड़क उखड़ रही है. हम सरकार बनने पर इसकी जांच कराएंगे.”
-
“आपके बगल में बनारस और गाजीपुर में लाशें तैर रही थी गंगा जी में. ये संविधान बचाने का चुनाव है.”
-
“लॉकडाउन में हमारे मजदूर भाई बच्चों को गोदी में लेकर पैदल चलकर पहुंचे थे. जब बीमारी आई कोरोना की तब दवाई और ऑक्सीजन की जरूरत भी नहीं पूरी कर पाई बीजेपी सरकार.”
-
“सिराथू के लोगों ने राय बना ली है. लखनऊ की घबराहट ठीक है, इसीलिए बीजेपी के यहां के नेता काम नहीं आ रहे हैं. बाहर के नेता बुलाए जा रहे हैं. देख लेना आज का जनसमर्थन जो जुटा है, इसके बाद वो रंग और कपड़े बदलकर यहां से निकल जाएंगे.”
प्रयागराज: अखिलेश ने परीक्षा, रोजगार को बनाया मुद्दा, कहा- बुल्डोजर बाबा की भाप निकालेंगे
ADVERTISEMENT