उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे फेज के तहत रविवार, 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बीच फिर एक बार केंद्रीय मंत्री और यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सह-प्रभारी अनुराग ठाकुर ने यूपी तक से खास बातचीत में समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है.
ADVERTISEMENT
अनुराग ठाकुर ने कहा है, “अखिलेश ने पहले आतंक को संरक्षण दिया. आतंकियों से कनेक्शन निकला है, अखिलेश की बोलती बंद क्यों है? आतंकियों के अब्बाजान, सपाइयों के भाईजान.”
इससे पहले जसवंतनगर में प्रेसवार्ता के दौरान अनुराग ठाकुर की ओर से अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस को लेकर आरोप लगाए जाने पर एसपी चीफ ने कहा था,
“जहां तक सवाल अनुराग ठाकुर का है, वो मंत्री हैं. जिस समय की घटना हुई होगी ब्लास्ट, उसी के आसपास हम और वो एक गाड़ी में बैठकर के टेरिटोरियल आर्मी की ट्रेनिंग के लिए डिफेंस ऑफिस गए थे. अगर मैं आतंकवादी हूं, तो वो भी आतंकवादी होंगे. ये बात आप पूछिए उनसे कि क्या वे एक गाड़ी में मुझे बैठाकर के, नीरज शेखर को और खुद टेरिटोरियल आर्मी की ट्रेनिंग के लिए डिफेंस ऑफिस में लेकर गए थे कि नहीं गए थे.”
अखिलेश यादव
वहीं, यूपी तक से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा, “नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को बुलाना पड़ गया कैम्पेन के लिए और नेताजी भी अखिलेश का नाम लेना भूल गए. एसपी सिंह बघेल रिकॉर्ड जीत हासिल करेंगे. वोटों की सुनामी आएगी और सपा को ले डूबेगी.”
आपको बता दें कि एसपी चीफ अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश के खिलाफ बीजेपी के एसपी सिंह बघेल चुनाव मैदान में हैं.
अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र कर CM योगी बोले- ‘सपा का हाथ, आतंकवादियों के साथ’
ADVERTISEMENT