उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. सूबे में 7 चरणों में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने 11 जनवरी को दिल्ली में उम्मीदवारों को लेकर बड़ा मंथन शुरू कर दिया है. दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति और केंद्रीय नेतृत्व के बीच बैठक चल रही है. इस बीच खबर है कि बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 15-16 जनवरी तक जारी कर सकती है.
ADVERTISEMENT
सूत्रों के मुताबिक, 58 सीटों के दावेदारों के नाम सोमवार शाम लखनऊ में चुनाव अभियान समिति की बैठक में तय हो चुके हैं और कई सीटों पर दो-दो नाम भेजे गए हैं. यह सूची लेकर प्रदेश के संगठन महामंत्री सुनील बंसल दिल्ली पहुंच चुके हैं. बता दें कि सोमवार शाम इस लिस्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के साथ-साथ तमाम वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की है. मंगलवार को इस पर मुहर लगने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि 14 जनवरी को पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी और ऐसा माना जा रहा यही कि इसे देखते हुए बीजेपी 15-16 जनवरी को की पहली लिस्ट जारी कर देगी.
वहीं, बीजेपी यूपी में सोमवार से सभी विधानसभा सीटों पर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत यूपी और देश भर से आए बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगे. दरअसल, कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की वजह से चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक हर तरह कि फिजिकल रैली और सभाओं पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग के नियमों को ध्यान में रखकर ही बीजेपी ने घर-घर जाकर वोटर्स से मुलाकात करने का फैसला लिया है.
आगामी विधानसभा चुनाव 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी के बीच होगा: सीएम योगी आदित्यनाथ
ADVERTISEMENT