जिनकी सरकार में तारों पर कपड़े सूखते थे, वे 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कर रहे: मौर्य

भाषा

• 03:53 AM • 07 Feb 2022

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्ववर्ती सरकार पर कटाक्ष करते हुए रविवार को कहा कि ‘जिनकी सरकार में बिजली की तारों पर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्ववर्ती सरकार पर कटाक्ष करते हुए रविवार को कहा कि ‘जिनकी सरकार में बिजली की तारों पर लोग कपड़े सूखाया करते थे, वे अब लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की बात कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें...

सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी किरतपाल सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी-आरएलडी गठबंधन पर तंज कसा, ‘‘प्रदेश में 400 सीटों पर जीतने का दावा करने वाला गठबंधन 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगा.’’

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि 2017 की तरह ही बीजेपी इस बार भी प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि ‘राज्य की बीजेपी नीत सरकार प्रदेश की 15 करोड़ गरीब जनता को तेल, दाल, नमक अनाज दे रही है, क्योंकि हमारा नारा सबका साथ, सबका विकास का है.’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, दोनों ने ही लोगों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया है.

यूपी चुनाव: केशव मौर्य बोले- अखिलेश सरकार में सिर्फ धर्म विशेष की बेटियों को मिलता था लाभ

    follow whatsapp