सर्वे: UP चुनाव के लिए बढ़ रहीं BJP की मुश्किलें? जानिए क्या कहते हैं ताजा आंकड़े

यूपी तक

• 06:27 AM • 16 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल हर दिन गर्म होता जा रहा है. एक तरफ सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल हर दिन गर्म होता जा रहा है. एक तरफ सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी सरकार की ‘उपलब्धियों’ को लोगों के बीच पेश कर रही है, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियां बीजेपी को मात देने के लिए उसे घेरने की कोशिशों में लगी हुई हैं.

यह भी पढ़ें...

सियासी उठापटक के बीच लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव कौन जीतेगा? इस बीच एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने अपने वीकली सर्वे के नए आंकड़े जारी किए हैं.

वोट शेयर के मामले में यूपी में किसे लीड का संकेत?

15 जनवरी को प्रसारित हुए एबीपी न्यूज और सी-वोटर साप्ताहिक सर्वे के मुताबिक ये आंकड़े सामने आए हैं:

  • बीजेपी+ : 41 फीसदी

  • एसपी+ : 34 फीसदी

  • बीएसपी : 12 फीसदी

  • कांग्रेस : 8 फीसदी

  • अन्य : 5 फीसदी

बात 10 जनवरी को सामने आए एबीपी न्यूज और सी-वोटर के ओपिनियन पोल के आंकड़ों की करें तो तब बीजेपी+ को 42 फीसदी, एसपी+ को 33 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया था. उस ओपिनियन पोल में बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 7 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान सामने आया था.

पूर्वांचल में किसे बढ़त का संकेत?

इस सर्वे के हिसाब से पूर्वांचल की 130 विधानसभा सीटों की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को पूर्वांचल में 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को 35 फीसदी वोटों का अनुमान बताया गया है. बीएसपी और कांग्रेस को क्रमशः 12 फीसदी और 7 फीसदी वोटों का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 5 फीसदी वोट जाते दिखे रहे हैं.

पश्चिम यूपी में किसका पलड़ा भारी?

एबीपी न्यूज और सी-वोटर सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, पश्चिमी यूपी में बीजेपी गठबंधन को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 33 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. बीएसपी और कांग्रेस को क्रमशः 15 फीसदी और 7 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि अन्य के खाते में 5 फीसदी वोट मिलने की अनुमान है.

सर्वे के इन आंकड़ों को महज एक संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह भी जरूरी नहीं है कि चुनावी नतीजों में इन आंकड़ों की झलक दिखे ही दिखे.

अवध और बुंदेलखंड का हाल जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

UP चुनाव: तेजी से बदल रहे राजनीतिक हालात के बीच नए सर्वे में जानिए किसकी बन रही सरकार

    follow whatsapp