‘पंडितवाद’ पर वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस का योगी सरकार-BJP पर निशाना, जानें पूरा मामला

यूपी तक

• 09:12 AM • 25 Jan 2022

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि मेरठ में भारतीय जनता पार्टी की ‘जन…

UPTAK
follow google news

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि मेरठ में भारतीय जनता पार्टी की ‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजीव बालियान ने ‘पंडितवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगवाने की अपील की. कांग्रेस पार्टी ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और बीजेपी पर निशाना साधा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को निराधार और फर्जी बताया है.

यह भी पढ़ें...

मामले पर कांग्रेस का क्या कहना है?

कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा,

“क्या श्री नरेंद्र मोदी, श्री आदित्यनाथ और श्री जेपी नड्डा यूपी को बताएंगे कि एक केंद्रीय मंत्री द्वारा “पंडितवाद मुर्दाबाद” लगाए जा रहे नारों का सच क्या है? क्या इस वीडियो का सच बताएंगे? वैसे भी पांच साल से यूपी में ब्राह्मण, बैक्वर्ड, दलित और किसान भाजपाई उपेक्षा का शिकार है.”

रणदीप सिंह सुरजेवाला

इसके अलावा, यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “बीजेपी वाले घूम-घूम के “पंडितवाद मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री की सोच पूरी बीजेपी में फैल गई है.”

संजीव बालियान ने क्या कहा?

संजीव बालियान ने ट्वीट कर कहा, “मेरी छवि को धूमिल करने और चुनाव में ब्राह्मण समाज को भ्रमित करने के लिए जो कुछ सोशल मीडिया पर मेरे बारे में भ्रांतिया फैलाई जा रही हैं, वो बिल्कुल निराधार और फर्जी हैं. मैं इसका खंडन करता हूं. मेरी प्रार्थना है कि ऐसे खबरों का बिना सत्यापन के भरोसा ना करें.”

इसके अलावा, संजीव बालियान ने मीडिया से बातचीत में कहा, “ये फर्जी बाते हैं. राजनीति में मैं इन बातों के खिलाफ रहता हूं. हमारे मुद्दों पर राजनीति कीजिए और मैं उस समाज का बहुत सम्मान करता हूं, ये सब बातें नहीं होनी चाहिए.”

आपको बता दें कि विपक्ष लगातार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाता रहा है. विपक्ष का आरोप रहा है कि योगी सरकार में ब्राह्मणों के साथ अन्याय हुआ है और इस समाज की उपेक्षा की गई है.

क्या योगी से नाराज हैं ब्राह्मण, UP चुनाव में छोड़ेंगे BJP का साथ? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

    follow whatsapp