उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान से यह सवाल खड़ा हो गया है कि आगामी यूपी चुनाव में अनुप्रिया पटेल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही रहेंगी या किसी और पार्टी के साथ गठबंधन करेंगी.
ADVERTISEMENT
यूपी तक से खास बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है और ऐसे में उनके लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं.
समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना पर पूछे गए सवाल के जवाब में अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि फिलहाल वह कार्यकर्ताओं से राय ले रही हैं और जो कार्यकर्ताओं के मन में होगा गठबंधन उसी हिसाब से होगा.
हालांकि, अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का गठबंधन बीजेपी के साथ है, लेकिन उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि उनके सामने और भी विकल्प खुले हुए हैं.
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपना दल की बीजेपी के साथ अभी तक सीटों की संख्या फाइनल नहीं हुई है और ऐसा कहा जा रहा है कि अनुप्रिया पटेल इस बार अपनी पार्टी के लिए ज्यादा सीटें चाहती हैं.
आपको बता दें कि अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में पिछली बार से ज्यादा सीटों पर अपना दल (सोनेलाल) चुनाव लड़ेगी.
69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण का मामला: अनुप्रिया पटेल ने एनडीए की बैठक में उठाया मुद्दा
ADVERTISEMENT