यूपी में कुछ बड़ा करेंगे असदुद्दीन ओवैसी? कहा- ‘यहीं पर बनेगा शाहीनबाग, इंशाल्लाह’

2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं. 9…

UPTAK
follow google news

2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं. 9 सितंबर के बाद, 21 नवंबर को असदुद्दीन ओवैसी ने बाराबंकी जिले में दूसरी चुनावी जनसभा संबोधित की. ‘शोषित-वंचित समाज’ नामक सम्मेलन में ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने जैसे तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की है, वैसे ही उन्हें सीएए और एनआरसी कानून वापस लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

AIMIM चीफ ने कहा,

“बीजेपी सरकार ने धर्म के आधार पर ये कानून (सीएए-एनआरसी) बनाया है. ये कानून बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान के खिलाफ है. एनआरसी कानून बनाओगे, तो हम फिर सड़कों पर निकलेंगे और यहीं पर बनेगा शाहीनबाग, इंशाल्लाह.”

असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM चीफ

बता दें कि अपने संबोधन में असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और बीजेपी पर जातीय वोट बैंक बनाकर यूपी की सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया.

ओवैसी बोले- ‘19% मुसलमानों को डराया जाता है’

‘शोषित-वंचित समाज’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यूपी में कुर्मी, यादव, ब्राह्मण, ठाकुर और राजभरों से नहीं कहा जाता है कि वोट नहीं दोगे तो जिंदगी और मौत की बात हो जाएगी, लेकिन उत्तर प्रदेश में जब चुनाव आता है तब क्यों 19% मुसलमानों को डराया जाता है.”

वहीं, AIMIM चीफ ओवैसी ने बाराबंकी में कथित तौर पर तोड़ी गई मस्जिद के मुद्दे को भी गर्म करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “मैंने बाराबंकी में एक महीने पहले मस्जिद के मुद्दे पर बोला तो योगी बाबा ने मुझ पर फर्जी मुकदमे लगवा दिए, अरे मुझे पकड़ कर बंद कर दो और जेल में दामाद की तरह खिदमत करो.”

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बाराबंकी जिले में केंद्रीय मंत्री और एसपी के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे बेनी प्रसाद वर्मा की तारीफ कर कुर्मी समाज में हलचल मचा दी. जनसभा में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिवंगत बेनी प्रसाद वर्मा की तारीफ की. ओवैसी ने कहा, “बेनी प्रसाद वर्मा ने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी कुर्मी समाज को उठाने और उनकी सियासी ताकत दिखाने में.”

असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून वापस लिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा.

उन्होंने कहा,

“देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई थी. गनीमत है कि मोदी जी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं थे, नहीं तो सभी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत जाते. मोदी जी को अपने आपको हीरो बनाने का बड़ा शौक है.”

असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM चीफ

ओवैसी ने बुनकर, अंसारी और कुरेशी वोटबैंक पर साधा निशाना

AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा, “आज यूपी में बुनकर, अंसारी और कुरेशी भाई बर्बादी की कगार पर हैं. सरकार ने इनको बेरोजगार कर दिया है. कुरेशी समाज की मीट की दुकानों पर ताला लगा दिया गया. स्लॉटर हाउस बंद हैं. बुनकरों की आमदनी कम हो गई. सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है.”

कासगंज केस: ओवैसी बोले- ‘अल्ताफ का हुआ मर्डर, पुलिस ने पिता को डराकर लिया बयान’

    follow whatsapp