UP चुनाव: ओवैसी ने किया नए गठबंधन का ऐलान, बोले- सरकार बनने पर 3 डिप्टी सीएम होंगे

यूपी तक

• 10:35 AM • 22 Jan 2022

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक और गठबंधन बन गया है. इस गठबंधन का नाम ‘भागीदारी परिवर्तन मोर्चा’ है. बता दें…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक और गठबंधन बन गया है. इस गठबंधन का नाम ‘भागीदारी परिवर्तन मोर्चा’ है. बता दें कि इसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी और वामन मेश्राम का भारत मुक्ति मोर्चा शामिल हैं. इस गठबंधन के कन्वीनर बाबू सिंह कुशवाहा होंगे.

यह भी पढ़ें...

गठबंधन का ऐलान करने के बाद AIMIM चीफ ने कहा,

“अगर ये गठबंधन सत्ता में आता है, तो दो मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. एक मुख्यमंत्री दलित होगा, जबकि दूसरा ओबीसी समाज से. इतना ही नहीं तीन डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे. इनमें मुस्लिम समुदाय का भी होगा.”

असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “कमजोर लोग मिलकर एक ताकत बन रहे हैं.” इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अब उनके संपर्क में नहीं हैं, लेकिन उनके संबंध उनसे हैं और रहेंगे. ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम को समझना चाहिए कि उनको नुकसान किससे हुआ है.

जन अधिकार पार्टी के मुखिया बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा, “इस गठबंधन में अभी और भी दल आ सकते हैं, दरवाजे बंद नहीं हैं. एसपी और बीजेपी के बीच जो लड़ाई है वह अब बीजेपी और ‘भागीदारी परिवर्तन मोर्चे’ के बीच होगी. एसपी गठबंधन तीसरे नंबर पर चला गया है.”

वहीं, भारत मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा, तीन डिप्टी सीएम होंगे एक मुस्लिम होगा और बाकी दो लोगों के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा, “भागीदारी मोर्चा राजभर ने बनाया था, वह तो चले गए पर बाकी सब अभी भी शामिल हैं. हम 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. 95 प्रतिशत सीटों पर बात हो गई है.”

UP चुनाव: BSP ने जारी की दूसरे चरण के लिए 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, नया नारा भी दिया

    follow whatsapp