UP चुनाव: BSP ने जारी की दूसरे चरण के लिए 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, नया नारा भी दिया

यूपी तक

• 07:50 AM • 22 Jan 2022

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की. आपको…

UPTAK
follow google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की. आपको बता दें कि दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा, जिनमें से मायावती ने 51 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. इस दौरान मायावती ने अपनी पार्टी का नारा दिया- ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है.’

यह भी पढ़ें...

बीएसपी की ओर से जारी की गई दूसरे चरण की सूची नीचे देखी जा सकती है-

बीएसपी चीफ ने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि समय-समय पर जो मैं जरूरी गाइडलाइन्स दे रही हूं, बीएसपी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए उस पर पार्टी के लोग जरूर अमल करेंगे.”

आपको बता दें बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पहले चरण की सूची अपने जन्मदिन के अवसर यानी 15 जनवरी को जारी की थी. इस दौरान मायावती ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इसके बाद बीएसपी ने 19 जनवरी को पहले चरण के लिए दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 12 नाम थे.

पहले चरण की दूसरी लिस्ट में बीएसपी ने 5 विधानसभा सीटों पर नए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जबकि पहले से घोषित 7 उम्मीदवारों का टिकट काट कर उनकी जगह नए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की.

यूपी चुनाव: कई छोटे-छोटे दल BSP में शामिल, मायावती को एक बार फिर सीएम बनाने का लिया संकल्प

    follow whatsapp