CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से लड़ेंगे चुनाव, जानें इस सीट पर क्या हैं राजनीतिक हालात

यूपी तक

• 07:56 AM • 15 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में सारे पूर्वानुमानों को धता बताते हुए बीजेपी ने ऐलान कर दिया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ किस सीट…

UpTak

UpTak

follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में सारे पूर्वानुमानों को धता बताते हुए बीजेपी ने ऐलान कर दिया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी सीएम योगी को अयोध्या की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाएगी, लेकिन शनिवार को पार्टी के यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि सीएम योगी गोरखपुर शहर सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि गोरखपुर में 9 विधानसभा सीटें हैं. इन सभी सीटों पर छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होंगे.

आइए हम आपको गोरखपुर की मौजूदा राजनीतिक तस्वीर बताते हैं-

  • कैम्पियरगंज विधानसभा

2017: कैम्पियरगंज सीट इस चुनाव में बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी उम्मीदवार फतेह बहादुर ने कांग्रेस प्रत्याशी चिंता यादव को 32854 वोटों से हराया था.

2012: इस चुनाव में यहां एनसीपी उम्मीदवार फतेह बहादुर ने एसपी प्रत्याशी चिंता यादव को 8958 वोटों से हराया था.

  • पिपराइच विधानसभा

2017: इस चुनाव में यहां बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र पाल सिंह ने बीएसपी प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया को 12809 वोटों से हराया था.

2012: पिपराइच सीट पर इस चुनाव में एसपी प्रत्याशी राजमती ने बीएसपी उम्मीदवार जितेंद्र को 35635 वोटों से हराया था.

  • गोरखपुर नगरीय विधानसभा

2017: इस चुनाव में गोरखपुर नगरीय सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राधामोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी राना राहुल सिंह को 60730 वोटों से हराया था.

2012: गोरखपुर नगरीय सीट इस चुनाव में भी बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी उम्मीदवार राधामोहन दास अग्रवाल ने एसपी प्रत्याशी राजकुमारी देवी को 47454 वोटों से हराया था.

  • गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा

2017: गोरखपुर ग्रामीण सीट पर इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बिपिन सिंह की जीत हुई थी. उन्होंने एसपी प्रत्याशी विजय बहादुर यादव को 4410 वोटों से हराया था.

2012: इस चुनाव में यहां बीजेपी उम्मीदवार विजय बहादुर यादव ने एसपी प्रत्याशी जफर अमीन को हराया था. दोनों उम्मीदवारों को मिले वोटों का अंतर 16985 रहा था.

  • सहजनवा विधानसभा

2017: इस चुनाव में सहजनवा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शीतल पांडे ने एसपी उम्मीदवार यशपाल सिंह रावत को 15377 वोटों से हराया था.

2012: सहजनवा सीट पर इस चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी राजेंद्र ने बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी को 12691 वोटों से हराया था.

  • चौरी चौरा विधानसभा

2017: इस चुनाव में यहां बीजेपी प्रत्याशी संगीता यादव ने एसपी उम्मीदवार मनुरोजन यादव को 45660 वोटों से हराया था.

2012: चौरी चौरा सीट पर इस चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार जयप्रकाश ने एसपी प्रत्याशी अनूप कुमार पांडे को 20601 वोटों से हराया था.

  • खजनी (एससी) विधानसभा

2017: इस चुनाव में खजनी सीट भी बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी उम्मीदवार संत प्रसाद ने बीएसपी प्रत्याशी राजकुमार को 20079 वोटों से हराया था.

2012: खजनी सीट पर इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार संत प्रसाद ने बीएसपी प्रत्याशी राम समुझ को 9436 वोटों से हराया था.

  • बांसगांव (एससी) विधानसभा

2017: इस चुनाव में बांसगांव सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विमलेश पासवान ने बीएसपी प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार को 22873 वोटों से हराया था.

2012: बांसगांव सीट पर इस चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी विजय कुमार ने एसपी उम्मीदवार शारदा देवी को 8346 वोटों से हराया था.

  • चिल्लूपार विधानसभा

2017: चिल्लूपार सीट पर इस चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी ने बीजेपी उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी को 3359 वोटों से हराया था.

2012: इस चुनाव में भी चिल्लूपार सीट बीएसपी के खाते में गई थी. बीएसपी उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी ने एसपी प्रत्याशी सीपी चंद को 11153 वोटों से हराया था.

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में 7 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक मतदान होने हैं. वहीं, चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

भ्रष्टाचार जिनके जीन्स का हिस्सा हो, वे सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते: CM योगी

    follow whatsapp