उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस की ओर से असलहों को थाना में जमा करने का निर्देश जारी हुआ था. मगर इस बीच देवरिया जिले की रुद्रपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रत्याशी राम भुवाल निषाद दो लाइसेंसी असलहाधारियों के साथ चुनावी जनसंपर्क करते दिखाई दिए हैं, जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है. मामले में पुलिस ने राम भुवाल निषाद के खिलाफ आर्म्स एक्ट, आचार संहिता उल्लंघन और कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि निषाद का लाइसेंस निरस्त होगा.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, 12 फरवरी को एसपी प्रत्याशी राम भुवाल निषाद अपने दो बंदूकधारियों और दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मदनपुर में जनसंपर्क कर रहे थे, जिसका किसी ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और एसएचओ मदनपुर के सीयूजी नंबर पर भी भेज दिया. इसके बाद थाना मदनपुर प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने राम भुवाल निषाद से असलहा लेकर प्रचार करने पर आपत्ति जताई.
बता दें कि थाना प्रभारी ने असलहा तो जब्त नहीं किया, लेकिन राम भुवाल निषाद और दो बंदूकधारियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और कोविड प्रोटॉकाल उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया. थाना मदनपुर प्रभारी ने बताया कि स्क्रीनिंग कमिटी ने राम भुवाल निषाद को असलहा जमा न कर घर पर रखने की छूट दी थी, लेकिन प्रतिबंध के बावजूद एसपी प्रत्याशी इसे लेकर चुनाव प्रचार कर रहे थे जो पूरी तरह वर्जित है.
मामले में DIG ने क्या बताया?
देवरिया के DIG डॉक्टर श्रीपति मिश्रा ने बताया, “इस जनपद के थाना मदनपुर में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पार्टी के प्रत्याशी और उनके साथ कुछ लोग पैदल चल रहे हैं और साथ में दो व्यक्ति असलहाधारी हैं. छानबीन करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया इन दोनों असलहों को उक्त प्रत्याशी द्वारा पूर्व में इंज्म्प्सन करा दिया गया था.
उन्होंने आगे बताया कि सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर और असलहों के निरस्तीकरण की भी कार्रवाई कराई जा रही है.
यूपी चुनाव: देवरिया की रुद्रपुर सीट से बीजेपी विधायक जय प्रकाश निषाद का रिपोर्ट कार्ड
ADVERTISEMENT