लखनऊ की सीटों पर ‘जीत’ की रणनीति तय करने पहुंचे राजनाथ, प्रत्याशियों से की मुलाकात

शिल्पी सेन

• 06:24 AM • 07 Feb 2022

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार शाम लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह का स्वागत लखनऊ…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार शाम लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह का स्वागत लखनऊ कैंट से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश पाठक और लखनऊ पूर्व से प्रत्याशी आशुतोष टंडन समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने किया.

यह भी पढ़ें...

माना ये जा रहा है कि राजनाथ अपने इस दौरे में लखनऊ की विधानसभा सीटों पर ‘जीत’ की रणनीति तय करेंगे. बता दें कि इस बार लखनऊ की विधानसभा सीटों के कई दावेदार चर्चा में रहे. अपर्णा यादव की जॉइनिंग के बाद लखनऊ कैंट सीट से उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं इस पर चर्चा ने तेजी पकड़ी, तो वहीं प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की दावेदारी की चर्चा भी लगातार होती रही.

रीता जोशी और बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह के टिकट को लेकर एक साथ दावेदारी पर भी बातें होती रहीं. यही वजह है कि लखनऊ की 9 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने से पहले पार्टी को काफी मंथन करना पड़ा. हालांकि, दयाशंकर सिंह को बलिया (नगर) से टिकट मिल गया है.

इस बीच कई बार इन सीटों से दावेदारों के बागी होने और दूसरी पार्टी से बातचीत होने की सुगबुगाहट जारी रही. फिलहाल पार्टी ने टिकट की घोषणा कर दी है. सरोजनी नगर सीट से मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया गया है, तो लखनऊ मध्य से मंत्री बृजेश पाठक की सीट बदलकर कैंट से उनको प्रत्याशी बनाया गया है. कैंट से मौजूदा विधायक सुरेश तिवारी को इस बार टिकट नहीं मिला है. वहीं बीकेटी के विधायक अविनाश त्रिवेदी का भी टिकट काट दिया गया है.

इसके बाद से लगातार ये चर्चा थी कि लखनऊ में टिकट के दावेदारों की नाराजगी कहीं आक्रोश में न बदले. इसके लिए पार्टी बातचीत करके सभी को मनाने की कोशिश में है. साथ ही बदली हुई स्थिति में और विपक्ष की रणनीति को देखते हुए ‘जीत’ के लिए क्या ब्लू प्रिंट तैयार किया जा सकता है इसपर भी अलग से मंथन जरूरी था. लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को ये जिम्मेदारी पार्टी की तरफ से दी गई है.

दरअसल, लखनऊ में बीजेपी के नगर पदाधिकारी भी राजनाथ सिंह के साथ अक्सर शहर के अहम मुद्दों को लेकर उनके प्रवास के दौरान चर्चा करते रहे हैं. बता दें कि राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सरोजनी नगर से प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के लिए क्षेत्र में देर रात मीटिंग भी की.

राजनाथ सिंह ने लखनऊ पहुंचते ही सांसद सुधांशु त्रिवेदी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. पिछले दिनों सुधांशु की मां का देहांत हुआ था. राजनाथ सिंह सोमवार को लखनऊ से शाहजहांपुर जाएंगे, जहां वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

SP कर रही तुष्टीकरण की राजनीति, BJP को मजहब की पॉलिटिक्स स्वीकार नहीं: राजनाथ

    follow whatsapp