BJP शासन में उत्तर प्रदेश के लोग डर के साये में, यह ‘तानाशाहों की पार्टी’ है: भूपेश बघेल

यूपी तक

• 11:12 AM • 01 Dec 2021

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शासन में उत्तर प्रदेश के लोग डर के साये…

UPTAK
follow google news

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शासन में उत्तर प्रदेश के लोग डर के साये में जी रहे हैं क्योंकि यह ‘तानाशाहों की पार्टी है’ जहां असहमति की आवाज दबा दी जाती है.

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए बघेल ने दावा किया कि बीजेपी ने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है, इसके बजाय वो मजहबी टिप्पणियों के जरिए लोगों का ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है.

बघेल ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो उत्तर प्रदेश में बीजेपी शासन के खिलाफ लड़ रही है. ऐसा लग रहा है कि दो अन्य विपक्षी दल…समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के पक्ष में समझौता कर लिया है.’’

बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे पिछले चुनाव से बिल्कुल अलग होंगे और कई चुनावी विश्लेषकों को हैरत में डाल सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह तथ्य है कि उत्तर प्रदेश में लोग बीजेपी के शासन में डर के साये में जी रहे हैं. अगर एक पंक्ति में मैं अपने विचार व्यक्त करूं तो उत्तर प्रदेश में तानाशाहों की पार्टी शासन कर रही है जहां असहमति व्यक्त करने वालों को दंडित किया जाता है.’’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का केंद्र सरकार का फैसला एक ‘‘राजनीतिक कदम’’ है और दावा किया कि किसानों का नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर से भरोसा खत्म हो गया है.

बघेल ने दावा किया, ‘‘यह पूरी तरह साफ है कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर से किसानों का भरोसा खत्म हो गया है. अब वे बीजेपी पर बिल्कुल भरोसा नहीं करते. राजनीतिक नुकसान स्थायी है. कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला बीजेपी को किसान हितैषी पार्टी नहीं बना सकता.’’

बघेल ने कहा, ‘‘बेशक, उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित कुछ महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव बीजेपी नेतृत्व के दिमाग में होगा. इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें 12 महीने लगे. उनके पास कोई विकल्प नहीं था.’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि किसानों के इस आंदोलन ने साबित कर दिया है कि लोकतंत्र की जड़ें इतनी गहरी हैं कि बीजेपी इसे समझ नहीं सकती.

बघेल ने कहा यह सच है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पिछले 32 साल से सत्ता में नहीं है लेकिन प्रियंका गांधी के राज्य में पार्टी की प्रभारी महासचिव के तौर पर काम करने के बाद पिछले दो साल में कई चीजें बदली हैं. बघेल ने कहा, ‘‘वह जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन को फिर से खड़ा करने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं और वह लोगों के हितों के लिए लड़ रही हैं.’’

‘परिवारवाद’ पर अखिलेश को घेरकर प्रधान बोले- ”योगी के तो आगे-पीछे कोई नहीं है”

    follow whatsapp