योगी सरकार के मंत्री बोले- ‘95% लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं, अभी भी बहुत कम हैं दाम’

यूपी तक

• 12:23 PM • 21 Oct 2021

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने जालौन में दावा किया है कि 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने जालौन में दावा किया है कि 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें...

तिवारी ने 21 अक्टूबर को कहा, ”विपक्ष मुद्दा विहीन है, आप 2014 से पहले के आंकड़े ले लीजिएगा और आज के आंकड़े ले लीजिएगा और प्रति व्यक्ति आय मोदी जी और योगी जी की सरकार बनने से पहले क्या थी और आज कितनी है, तो प्रति व्यक्ति आय दोगुनी बढ़ी हुई है, दोगुनी से भी ज्यादा आज बढ़ी है साढ़े चार साल के अंदर.”

उन्होंने दावा किया, ”आज चंद मुट्ठीभर लोग हैं जो फोर-व्हीलर गाड़ियों से चलते हैं, जिनको पेट्रोल की उपयोगिता है. आज समाज के अंदर 95 प्रतिशत लोग (ऐसे) हैं, जिनको पेट्रोल की आवश्यकता नहीं है.”

तिवारी ने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में लोगों को मुफ्त वैक्सीन और फ्री इलाज दिया है, घर-घर में दवाइयां बांटी जा रही हैं. उन्होंने कहा, ”मुफ्त में पढ़ाई, मुफ्त में सिंचाई सरकार ने दी हैं.”

उपेंद्र तिवारी ने दावा किया कि अगर प्रति व्यक्ति आमदनी से तुलना करेंगे तो अभी पेट्रोल-डीजल के दाम बहुत कम हैं.

बता दें कि 21 अक्टूबर को तिवारी ने जालौन में, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत स्वच्छता संगोष्ठी को संबोधित किया.

UP: पिछली सरकार की तुलना में कम तेजी से बढ़ी प्रति व्यक्ति आय? विपक्ष के निशाने पर योगी

    follow whatsapp